गुरुग्राम: जनशिकायतें दूर करने को कर्मचारियों की ड्यूटी तय करें अधिकारी: निशांत यादव

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: जनशिकायतें दूर करने को कर्मचारियों की ड्यूटी तय करें अधिकारी: निशांत यादव


-समाधान शिविर में 53 शिकायतों की सुनवाई की गई

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हि.स.)। आम नागरिकों की जनसमस्याओं का तत्परता से निराकरण किया जाना चाहिए। सभी विभागीय अधिकारी उनके कार्यालय में आ रही जनशिकायतों का समाधान करवाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी तय करें। यह बात डीसी निशांत कुमार यादव ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कही।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए इस शिविर में गुरुवार को 53 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें से 25 का मौके पर समाधान किया गया। 28 मामलों का निपटारा किए जाने के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शिविर में जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर ने शिकायत रखी कि उनके वार्ड में वृद्घावस्था सम्मान भत्ता ले रहे 100 बुजुर्गों की पेंशन नहीं आई है। इस पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ये पेंशन बैंक को भिजवा दी गई हैं। डीसी ने जिला पार्षद को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में सभी पात्र व्यक्तियों की पेंशन उनके खाते में आ जाएगी।

गांव गाडौली खुर्द व सरस्वती एन्क्लेव के निवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सडक़ें जर्जर हालत में है। सडक़ों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जलभराव की समस्या बनी हुई है। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से नहीं मिल रही है। डीसी ने एमसीजी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी समस्याओं का जल्दी निपटान किया जाए। इनके अतिरिक्त परिवार पहचान पत्र, पंचायत विभाग, पुलिस विभाग, जीएमडीए आदि से संबधित शिकायतों की भी सुनवाई की गई। शिविर में जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य जीएल शर्मा, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम, ओएसडी प्रीति रावत, एसीपी सुशीला, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर, एमसीजी से बीएस छिल्लर, पंकज, सदर कानूनगो गुलाब सिंह, एटीपी कुलदीप, बिजली विभाग से एसडीओ अवनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story