गुरुग्राम: विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत को लेकर किया हवन-यज्ञ
गुरुग्राम, 19 नवम्बर (हि.स.)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम की जीत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीतला माता मंदिर में हवन-यज्ञ किया। कार्यकर्ताओं ने मां शीतला से भारतीय टीम की जीत की कामना की।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीचविश्व कप के फाइनल मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है।कहीं बड़ी स्क्रीनों पर मैच दिखाने की तैयारी है तो कहीं जीत के बाद जश्न मनाने की तैयारी है। कहीं हवन-यज्ञ किए जा रहे हैं। गुरुग्राम में मॉल्स व अन्य कई स्थानों पर मैच के प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीनें लगाई गई हैं। दूसरी तरफ शीतला माता मंदिर में भारत की जीत के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हवन-यज्ञ किया।
हवन में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि पिछले सभी मैचों की तरह आज फाइनल में भी भारत की जीत पक्की है। मां शीतला से भी यही प्रार्थना की गई है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने करिश्माई क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहा कि अभी जीत होने के लिए हवन किया गया है। जीत के बाद जश्न भी मनाया जाएगा। शहर में करीब 200 स्थानों पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को दिखाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारियां की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।