गुरुग्राम की माही ने मंत्री की भूमिका में उठाए किसान, जमीन, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे
-विधानसभा में आयोजित किया गया हरियाणा युवा संवाद कार्यक्रम
-देशभर के 15 राज्यों से छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में की शिरकत
-ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री के पोर्टफोलियो के रूप में माही वशिष्ठ ने दिया वक्तव्य
गुरुग्राम, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में आयोजित किए गए हरियाणा युवा संवाद कार्यक्रम में गुरुग्राम की बेटी माही वशिष्ठ ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री के पोर्टफोलिया के रूप में माही वशिष्ठ ने अपना वक्तव्य दिया। कई मुद्दों को उन्होंने पूरी मजबूती के साथ विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा।
राजधानी युवा संसद की ओर से हरियाणा विधानसभा में हरियाणा युवा संवाद-2026 में देशभर के15 राज्यों से छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में गुरुग्राम के प्रमुख समाजसेवी मुकेश शर्मा (बाली पंडित) की बेटी माही वशिष्ठ को चुना गया। गुरुग्राम जिला से अकेले माही वशिष्ठ ने युवा संवाद में भाग लिया।
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री के रूप में माही वशिष्ठ ने अपना वक्तव्य देते हुए कम पानी में फल सब्जियां उगाने, कूड़े से खाद, खाद से बिजली बनाने और किसान पाठशाला शुरू करने का विचार रखा। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में यह युवा संवाद कार्यक्रम हुआ। मंत्री के रूप में माही वशिष्ठ ने विधानसभा में जीआईएस मैपिंग पर अपनी बात रखी। फरीदाबाद में कूड़े को लेकर उन्होंने एक प्रोजेक्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि 55-60 प्रतिशत कूड़े की खाद बनाई जा सकती है। खाद से एनर्जी भी बना सकते हैं। उन्होंने खेतों में पानी की कमी पर भी अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि जमीन में पानी कम होता जा रहा है। इसका बड़ा कारण है कि नमक ने मिट्टी को पकड़ रखा है। ऐसे में कम पानी से फल-सब्जियां उगाई जा सकती हैं। इसके लिए हाईड्रोपॉनिक फार्मुला किसान अपना सकते हैं। इससे करीब 80 प्रतिशत कम पानी उपयोग होगा। साथ ही मिट्टी की भी समस्या दूर होगी।
किसानों को जागरुक करने के उद्देश्य से माही वशिष्ठ ने प्रपोजल रखा कि चार-पांच गांवों को मिलाकर एक किसान पाठशाला बनाई जाए। किसानों को वहां सब काम प्रेक्टिकल करके दिखाए जाएं। सिर्फ बताने से किसानों को सब समझ नहीं आ सकता। साथ ही किसानों का वाट्सऐप गु्रप बनाकर भी उस पर कृषि से जुड़ी जानकारियां, नए अपडेट सांझा किए जा सकते हैं। इससे किसानों को काफी फायदा होगा।
माही वशिष्ठ ने विधानसभा के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण जी से मिलना भी उत्साहजनक रहा। उनका भी मार्गदर्शन सब विद्यार्थियों को मिला। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के इन युवाओं में से ही कल के सजग नागरिक बनेंगें। पॉलिसी मेकर बनेंंगे। जनप्रतिनिधि बनेंगें।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

