गुरुग्राम: वैवाहिक जीवन का मार्गदर्शन करते हैं प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल: रेणु भाटिया
-वर्किंग वूमेन हॉस्टल व ओल्ड एज होम का निरीक्षण
गुरुग्राम, 09 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित वन स्टॉप सेंटर का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई करना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घरेलू हिंसा, वैवाहिक विवाद और उत्पीडऩ से संबंधित मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर रेणु भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का उल्लेख करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी में वैवाहिक रिश्तों की सही समझ विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल स्थापित किए जा रहे हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद में ये केंद्र पहले ही शुरू किए जा चुके हैं, जहां विवाह से पूर्व युवक-युवतियों एवं उनके परिजनों को वैवाहिक जीवन की पारंपरिक गरिमा, आपसी सम्मान, संवाद और पवित्र रिश्तों को निभाने के विषय में विस्तार से मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वन स्टॉप सेंटर के बादचेयरपर्सन ने वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान हॉस्टल की वार्डन कविता सरकार भी उपस्थित रहीं। कविता सरकार ने हॉस्टल की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था तथा महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में रह रही महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छ वातावरण और समय पर भोजन की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। रेणु भाटिया ने हॉस्टल में रह रही महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा आवश्यक सुधारों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने ओल्ड एज होम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया और उनकी दैनिक सुविधाओं, स्वास्थ्य, भोजन, साफ-सफाई तथा सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी समस्याओं और सुझावों से भी उन्हें अवगत कराया, जिन्हें उन्होंने गंभीरता से सुना।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

