गुरुग्राम: महिलाओं को अपराधी नहीं घर की स्वामिनी बनना चाहिए: रेनू भाटिया

गुरुग्राम: महिलाओं को अपराधी नहीं घर की स्वामिनी बनना चाहिए: रेनू भाटिया
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: महिलाओं को अपराधी नहीं घर की स्वामिनी बनना चाहिए: रेनू भाटिया


गुरुग्राम, 29 मई (हि.स.)। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि महिला ही किसी घर के चिराग को उठा ले जाएं, इस से बढक़र संवेदन हीनता और क्या होगी। उन्होंने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि नशीले पदार्थों को बेचना भी कुछ महिलाओं का पेशा होता जा रहा है। किसी भी महिला को अपराधी नहीं, अपितु अपने घर की स्वामिनी बनना चाहिए। वे बुधवार गुरुग्राम जिला जेल भोंडसी का निरीक्षण कर रही थीं।

चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने भोंडसी स्थित जिला कारागार का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां रह रही महिला कैदियों की स्थिति के बारे में जेल अधिकारियों से बातचीत की। च रेनू भाटिया ने महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए पाया कि लिव-इन रिलेशनशिप की वजह से कुछ महिलाएं समाज में आपराधिक घटनाओं में लिप्त हो जाती हैं, जो कि सही नहीं है है। करीब ढाई साल पहले बच्चे चुराने के अपराध में कुछ महिलाएं गिरफ्तार करवाने में महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया की अहम भूमिका रही थी।

जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने जेल परिसर में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस समय जेल में 164 महिला कैदी हैं। इन सभी की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाई जाती है और पौष्टिक आहार दिया जाता है। महिला बंदियों से बुनाई-कढाई, पापड़, अचार बनाने आदि रचनात्मक कार्य करवाए जाते हैं। जेल में महिला बंदियों को जीवन सुधार के लिए प्रेरक उद्बोधन सुनवाए जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story