गुरुग्राम: अरावली को बचाने में प्रवर्तन ब्यूरो निभाएगा निर्णायक भूमिका: नवदीप सिंह विर्क
-सम्बन्धित विभागों को ब्यूरो भेजेगा सोर्स रिपोर्ट समीक्षा बैठक में बोले एडीजीपी
-आवश्यकता पडऩे पर पुलिस मैनपावर में होगी वृद्धि
गुरुग्राम, 09 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय प्रवर्तन ब्यूरो कार्यालय में शुक्रवार को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि अरावली बचाने में हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो बड़ी भूमिका निभाएगा। ब्यूरो के अनुसंधान अधिकारी एवं कर्मचारी अरावली के संरक्षण के लिए खनन नियंत्रण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस अधीक्षक एवं एडीजीपी प्रवर्तन ब्यूरो मुख्यालय को सोर्स रिपोर्ट भेजेंगे।
नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि अवैध कालोनियों, अवैध शराब की बिक्री, अवैध खनन, बिजली चोरी, पानी चोरी जैसे क्षेत्रों के अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों और समूहों के सोर्स रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह रिपोर्ट स्थानीय पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को भी प्रेषित किया जाएगा। गुरुग्राम क्षेत्र के 11 थानों के अनुसंधान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि अरावली जोन में आने वाले गुरुग्राम, नारनौल, रेवाड़ी, फरीदाबाद, नूंह, चरखी-दादरी और भिवानी में सघन अभियान चलाना होगा और जनसामान्य को यह महसूस कराना होगा कि अरावली हरियाणा की जीवन रक्षा रेखा है।
एनसीआर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं
विर्क ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हमें निगरानी तंत्र को मजबूत करते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि अवैध शराब की बिक्री का नियंत्रण जान-माल की रक्षा के साथ राजकीय राजस्व की क्षति को नियंत्रित करना भी है। गुरुग्राम क्षेत्र के सभी 11 थानों के अधीनस्थ अनुसंधान अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के तंत्र को सुदृढ़ करेंगे और हम थाने में पुलिस मानव संसाधन के कार्यों की समीक्षा के आधार पर तबादला भी करेंगे। जहां आवश्यकता है वहां संख्या में वृद्धि होगी और जहां अनुसंधान कार्य कम है, वहां संख्या में कमी लाई जाएगी। अब हम हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के संरचना के सुदृढीकरण के क्रम में दंगा नियंत्रण उपकरण एवं साधन (एण्टी राईट ईक्यूपमैन्ट) विशेष रूप से उपलब्ध कराएंगे।
साइबर युग की वजह से अपराध के स्वरूप में तेजी से परिवर्तन
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, घटते प्राकृतिक संसाधनों और साइबर युग की वजह से अपराध के स्वरूप में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। जिसकी वजह से हम शीघ्र ही हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के अनुसंधान अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

