गुरुग्राम: एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठाएं प्रवासी श्रमिक: निशांत यादव

गुरुग्राम: एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठाएं प्रवासी श्रमिक: निशांत यादव
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठाएं प्रवासी श्रमिक: निशांत यादव


-हरियाणा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में देश में पहले नंबर पर

गुरुग्राम, 23 नवम्बर (हि.स.)। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड भारत सरकार की प्राथमिक जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस योजना को देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एक प्रमुख अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। गुरुग्राम जिला में दूसरे राज्यों से आए पात्र प्रवासी श्रमिकों को इस योजना का लाभ उठाकर यहीं पर हर माह अपना राशन प्राप्त करना चाहिए। डीसी निशांत कुमार यादव ने यह बात गुरुवार को सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में भारत सरकार के एक राष्ट्र एक राशन कार्ड जागरूकता कार्यक्रम में कही।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिला में करीब दस लाख प्रवासी श्रमिक रहते हैं। इनके राशन कार्ड अपने गृह राज्य में बने हुए हैं। उसी राशन कार्ड को मेरा राशन पोर्टल पर पंजीकृत कर श्रमिक यहीं पर अपना राशन ले सकते हैं। इस योजना की जानकारी सभी प्रवासी श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय खाद्य एवं पूर्ति विभाग तथा हरियाणा सरकार के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से जन जागरूकता की मुहिम शुरू की गई है। जिससे कि प्रवासी श्रमिक कहीं भी जाएं, लेकिन उनको हर महीने सुचारू रूप से अनाज मिल सके।

कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग की निदेशक डा. मोनिका सिंह ने कहा कि देश में अगस्त 2019 में वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना शुरू की गई थी। सर्वप्रथम हरियाणा राज्य ने इसे अक्टूबर, 2019 में आरंभ किया। राज्य सरकारों के सहयोग से इस अभियान को चलाया जा रहा है और अभी तक 12 लाख 60 हजार 462 कार्डों पर राशन दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि देश में पांच करोड़ 71 लाख 80 हजार 484 राशन की दुकानें हैं। इनमें से किसी भी दुकान पर प्रवासी नागरिक अपना राशन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन दे रही है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग के संयुक्त निदेशक बी.बी. कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को संचालित करने में हरियाणा प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story