गुरुग्राम: हरियाणा जूनियर पुरुष फुटबॉल टीम नागोन आसाम के लिए रवाना
-डा. बी.सी. रॉय ट्रॉफी चैंपियनशिप में खेलगी टीम
गुरुग्राम, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग में जूनियर ब्वॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर डा. बी.सी. रॉय ट्रॉफी 2024-25 आसाम के नागोन में हो रही है। इस चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम आसाम के लिए रवाना हो गई।
हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने सभी खिलाडिय़ों से मुलाकात की एवं टीम को शुभकामनायें दी। सभी फुटबॉल खिलाडिय़ों एवं ऑफिशियल को किट वितरित करने के लिए समारोह का आयोजन हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यालय एस्सेल टावर एमजी रोड पर किया गया। पुरुष अंडर-17 फुटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 जुलाई से 11 अगस्त तक आसाम के नागोन में आयोजित होगी। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की महासचिव शैफाली नागल टीम के हेड कोच राजीव छिब्बर, असिस्टेंट कोच मौलिक देय एवं मैनेजर देव आनंद ईसाव होंगे। हेड कोच राजीव छिब्बर के नेतृत्व में गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फुटबॉल कैंप लिया गया। कैंप की जिम्मेदारी देव आनंद ईसाव ने बखूबी निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।