गुरुग्राम: अपने व्यवसाय में ईमानदारी व विश्वसनीयता बनाए रखें सीए: बंडारू दत्तात्रेय

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अपने व्यवसाय में ईमानदारी व विश्वसनीयता बनाए रखें सीए: बंडारू दत्तात्रेय


-आईसीएआई की दो दिवसीय कार्यशाला परचम का राज्यपाल ने किया शुभारंभ

गुरुग्राम, 10 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आर्थिक तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है। जल्दी ही हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं। चार्टड अकाउंटेंट को भी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए।

राज्यपाल शनिवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की दो दिवसीय वर्कशॉप परचम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार्टड अकाउंटेंट का व्यवसाय ईमानदारी और भरोसे से परिपूर्ण होना चाहिए। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जो आर्थिक सुधार लागू किए, उनके परिणामस्वरूप जीएसटी और इनकम टैक्स की वसूली में वृद्घि हुई है। वर्ष 2016-17 में देश का जीएसटी कलेक्शन 7 लाख 19 हजार करोड़ रूपए था, जो कि वर्ष 2023-24 में बढक़र 20 लाख करोड़ हो गया है। इसी प्रकार वर्ष 2013-24 में आयकर की आवक 7 लाख 20 हजार करोड़ रूपए थी, अब वर्ष 2023-24 में यह बढक़र 19 लाख 50 हजार करोड़ रूपए हो गई है। कर संग्रह में चार्टर्ड अकाउंटेंट का बड़ा योगदान रहता है। सीए की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को उन्होंने कहा कि जीवन में धन का महत्व ना होकर ज्ञान का अधिक महत्व है। इसलिए ज्ञान अर्जन करें।

वर्कशॉप में राज्यपाल ने कहा कि भारत की आजादी के समय देश में 1700 सीए थे, जो कि आज 60 लाख से अधिक हो गए हैं। यह संकेत है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का कैरियर युवाओं में कितना लोकप्रिय है। गुरुग्राम जिला में 25 हजार से अधिक युवा सीए कर रहे हैं। यहां 14 हजार सीए काम कर रहे हैं।

आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि एक जुलाई, 1949 को द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी। परीक्षा के संचालन में यह संस्था आज देश में सिरमौर मानी जाती है। हमारे 42 हजार सीए देश-विदेश में नामी कंपनियों के उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के उप कुलपति डा. दिनेश कुमार ने कहा कि ककरोला में युनिवर्सिटी का नया कैंपस बन रहा है। वहां कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि इस वर्कशॉप से सीए के विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा। गुरुग्राम में आईसीएआई पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान जैसे समाजसेवी कार्यों में भी समय-समय पर सहयोग करती है। इस अवसर पर आईसीएआई के पदाधिकारी प्रमोद जैन, जितेंद्र शर्मा, अमित किठानिया, नवीन गर्ग, जितेंद्र यादव ने अपने विचार रखे। समारोह में गणेश वंदना, हरियाणवी लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story