गुरुग्राम: सब जूनियर ने नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा ने दूसरा स्थान लिया

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सब जूनियर ने नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा ने दूसरा स्थान लिया


गुरुग्राम, 21 सितंबर (हि.स.)। आसाम के जोरहाट में हरियाणा फुटबॉल की टीम सब जूनियर ने नेशनल प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहली बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

हरियाणा का सेमीफाइनल मैच हिमाचल प्रदेश की टीम के साथ हुआ। इस सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने 2-1 के स्कोर से हिमाचल की टीम को हराया ओर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मैच आसाम और हरियाणा के बीच खेला गया। इस मैच में हरियाणा की टीम उप विजेता रही। पूरे भारत वर्ष में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक जीत पर हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने टीम को शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद दिया है। सभी खिलाडिय़ों से वीडियो कॉल पर अपना आशीर्वाद दिया है। फुटबॉल के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों में खुशी का माहौल है। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की महासचिव शेफाली नागल ने सुखद परिणाम पर बेहद खुशी जाहिर की है। हरियाणा फुटबॉल की टीम आसाम में ओम तंवर मैनेजर व शक्ति सिंह हेड कोच के मार्गदर्शन में खेल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story