गुरुग्राम: हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन का हुआ चुनाव

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन का हुआ चुनाव


गुरुग्राम, 23 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य जनरल बॉडी की मीटिंग सोहना के एक होटल में हुई। मीटिंग में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ।

हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के चुनाव में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से डिप्टी जनरल सेक्रेटरी एम. सत्यनारायण आब्जर्वर, इस चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अनूप श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के आब्जर्वर दिनेश कौशिक व पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आब्जर्वर अधिवक्ता आरुषि गर्ग ने भी शिरकत की। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्य सरंक्षक अमित भल्ला भी उपस्थित रहे। हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी के चुनाव में अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण जुयाल व आनंद मेहता, उपाध्यक्ष देव आनंद, अतुल मंगला, सोहन सिंह राणा, संजीव वालिया, महासचिव शैफाली नागल को चुना गया। संयोजक सचिव सिमरनजीत को चुना गया। कोषाध्यक्ष भागीरथ को चुना गया। हरियाणा फुटबाल संघ के पांच कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश तंवर, ललित कुमार, मोहम्मद हबीब, यशवंत व तरुण गांधी को चुना गया। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के आब्जर्वर एवं उपमहासचिव एम. सत्यनारायण ने हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की सराहना की। उन्होंने हरियाणा के गांव-गांव व गली गली में फुटबॉल को पहुंचाने के लिए आह्वान किया। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story