गुरुग्राम: सर छोटूराम के योगदान को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता: दुष्यंत चौटाला
-उपमुख्यमंत्री ने दीनबंधु सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में की शिरकत
गुरुग्राम, 17 दिसम्बर (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश की उन्नति में दीनबंधु सर छोटूराम का प्रमुख योगदान है। देश के कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता। आज देश की प्रगति में योगदान दे रहा भाखड़ा नांगल डैम सर छोटूराम की सोच ही देन है। यह बात उन्होंने रविवार को यहां सेक्टर-32 स्थित दीनबंधु सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में कही। संस्था सदस्यों द्वारा उपमुख्यमंत्री का पगड़ी बांधकर अभिनदंन किया गया।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वार्षिक सम्मेलन में सर छोटूराम राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश में हुए ग्रीन व व्हाइट रेवेलुशन के बाद वर्तमान में ब्लू रेवेलुशन में हरियाणा व पंजाब राज्य अपनी मजूबत उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। यह केवल और केवल सर छोटूराम की सोच के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम सही मायनों में कमरे वर्ग के सच्चे हितैषी थे। यह उनका ही संघर्ष था कि आज किसान खुशहाल है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसान कमरे वर्ग को जागरुक करने के लिए वे जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे। आज उनकी प्रेरणा का ही प्रभाव है कि विभिन्न क्षेत्रों में हरियाणा का प्रदर्शन सराहनीय है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं की इस उपलब्धि में हरियाणा की सामाजिक संस्थाओं का भी अहम योगदान है। राज्य की विभिन्न संस्थाएं युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति व परंपराओं से अवगत कराते हुए शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर उनका मार्गदर्शन कर रही हैं। जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के सेवानिवृत्त नागरिकों से आह्वान किया कि वे सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही संस्थाओ से जुडक़र प्रदेश की नई पीढ़ी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में उनका मार्गदर्शन करें। उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान संस्था के नवनिर्मित डी-ब्लॉक भवन का उद्घाटन कर उसमें ई-लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र व स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीआर मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। इस अवसर पर संस्था के पैटर्न एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, संस्था के प्रधान राजबीर ठाकरान, उपप्रधान कुलवंत दहिया, कृष्ण श्योकंद, मनोज खांडसा, भूपेंद्र, सुरेंद्र ठाकरान, धर्मबीर कटारिया, दलबीर सिंह सेहरावत, नरेश सेहरावत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।