गुरुग्राम: निराश्रित बच्चों को मिलना चाहिए सरकार की योजनाओं का लाभ: प्रवीन जोशी

गुरुग्राम: निराश्रित बच्चों को मिलना चाहिए सरकार की योजनाओं का लाभ: प्रवीन जोशी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: निराश्रित बच्चों को मिलना चाहिए सरकार की योजनाओं का लाभ: प्रवीन जोशी


-हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ने किया बाल गृहों का निरीक्षण

गुरुग्राम, 14 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीन जोशी ने गुरुवार को गुरुग्राम के बाल सुधार गृहों का निरीक्षण किया। बच्चों के लालन-पालन की व्यवस्था व उनकी शिक्षा एवं सेहत के बारे में जानकारी ली।

चेयरपर्सन प्रवीन जोशी ने गुरुग्राम में लडक़े व लड़कियों के लिए अलग-अलग चलाए जा रहे उड़ान केयर होम का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में चलाई जा रही संस्था दी शेल्टर प्रोगेटो इंडिया का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रवीन जोशी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने निराश्रित बच्चों की भलाई और उनकी शिक्षा के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हैं। इन योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलना चाहिए। इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच करवाई जाए और जो भी दवाईयां या इंजेक्शन स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को लगाए जाते हैं, वे समय पर दिए जाने चाहिए। इस अवसर पर चाइल्ड केयर होम के संचालक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कर्मचारी उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story