गुरुग्राम: महिला सशक्तिकरण के रूप में मनायी गयी हरियाली तीज
-एम्पावर्ड दिवाज की ओर से किया गया इस उत्सव का आयोजन
गुरुग्राम, 5 अगस्त (हि.स.)। हरियाली तीज का पर्व सेक्टर-17बी में महिला सशक्तिकरण के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एम्पावर्ड दिवाज सेक्टर-17बी समूह ने महिलाओं के सशक्तिकरण के संदेश को प्रबल किया।
समूह में शामिल सदस्य रेखा गुप्ता, रश्मि दीक्षित, सुमन शर्मा, मीना सक्सेना, कनिका राय, आयुषी गुप्ता, सोनिया कौशिक, प्रीति शर्मा और राशी महाजन ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह भव्य आयोजन सेंट पीबीएन स्कूल में हुआ, जहां सभी ने परंपरागत उत्सव का आनंद लिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रीय पारंपरिक खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे। इन स्टॉल्स ने सभी को भारतीय व्यंजनों की विविधता और समृद्धि का अहसास कराया। बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था की गई थी, जो इस विशेष दिन को और भी आनंदमय बना गई। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और इस अवसर को और भी यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। बुजुर्गों के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने बचपन की यादें ताजा कीं। इसके साथ ही, जोड़ों के लिए भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद रिंपल यादव भी शामिल हुईं। उन्होंने न केवल इस आयोजन की सराहना की, बल्कि अपनी ओर से योगदान भी दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, महिला सशक्तिकरण के ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं। एम्पावर्ड दिवाज सेक्टर-17बी की यह पहल सचमुच सराहनीय है। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का स्रोत बना, बल्कि महिलाओं को एकजुट करने और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने का भी माध्यम बना। हरियाली तीज के इस खास मौके पर महिलाओं ने अपने अनुभव साड्डझा किए और आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया। इस प्रकार हरियाली तीज का यह पर्व सेक्टर-17बी के लिए यादगार बन गया, जिसमें हर वर्ग ने मिलकर सच्चे अर्थों में महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।