गुरुग्राम: सरस आजीविका मेला में दलेर मेहंदी के गीतों पर झूमे गुरुग्रामवासी
-लेजरवैली मैदान में लगा है सरस आजीविका मेला-2023
गुरुग्राम, 3 नवम्बर (हि.स.)। सरस आजीविका मेला-2023 में गुरुवार की रात को गायक दलेर मेहंदी ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। सांस्कृतिक संध्या में दलेर मेहंदी ने सरस मेले में ले लो मजा...., गानों से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद एक के बाद एक अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। लोगों ने भी कार्यक्रम के समापन तक आनंद लिया। इसके बाद लोगों ने फूड कोर्ट में जाकर देशभर के बीस राज्यों से आई हुईं दीदीयों के स्टॉलों पर जाकर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी चखा।
मेले में गोवा से कुल तीन स्टॉल लगाए गए हैं। गोवा के स्टेट कोआर्डिनेटर आशिष ने बताया कि गोवा से घरों को सजाने वाले सी प्रोडक्ट के आईटम समेत फूड कोर्ट में गोवा के लाइव फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान द्वारा किया गया। इसमें 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में एस एम सहगल फाउंडेशन के पवन कुमार रहे। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की। उत्पादों से जुड़े अलग-2 विषयों पर मेले में भाग लेने वाली 800 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। उदाहरण के तौर पर पैकेजिंग, ब्रेंडिंग, बिजनेस प्रपोजल तैयार करने, सोशल मीडिया प्लैटफार्म का उत्पादों की मार्किटिंग में उपयोग करने, वित्तीय प्रबंधन से लेकर कई अन्य विषयों के बारे मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा महिलाओं को सीधे बाज़ार से जोडऩे के लिए बी-टू-बी व बी-टू-सी बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।
ज्ञात हो कि राजधानी से सटे गुरुग्राम में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा आयोजित सरस आजीविका मेला का आयोजन किया जा रहा है। 26 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाला मेला भारत की विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शा रहा है। पहले दिन ही इस मेले का आकर्षण लोगों को अपनी तरफ खींच लाया। यहां हर आयु वर्ग के लोग मेला देखने व खरीदारी करने में आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।