गुरुग्राम: राष्ट्रीय खिलाडिय़ों का किया गया भव्य स्वागत
गुरुग्राम, 29 जनवरी (हि.स.)। शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रथम भड़ाना शूटर, सागर भार्गव शूटर व बास्केटबाल चैंपियन अंडर 17 वीर साहू का सोमवार को भीमगढ़ खेड़ी में नागरिक अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कैनविन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. डीपी गोयल पहुंचे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद गुरुग्राम के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश साहू ने की।
गुडग़ांव विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि हमारे भीमगढ़ खेड़ी के होनहार खिलाडिय़ों ने देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया है। इसलिए जनवरी माह में हम सभी भीमगढ़ खेड़ी निवासी उनका नागरिक अभिनंदन कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि इसी तरह भीमगढ़ खेड़ी के और भी बच्चे आगे आए। इन बच्चों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। इस अवसर पर बास्केटबाल चैंपियन वीर साहू के दादा ब्रह्म प्रकाश, पिता सिद्धार्थ साहू का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर चौधरी ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों की शिक्षा व खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। आज मैं ख़ुश हूं कि मेरा पोता इस मुकाम तक पहुंचा है। शूटर सागर भार्गव के पिता कुलदीप भार्गव का लोगों ने फूल माला डालकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय खिलाड़ी वीर साहू ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज यहां तक पहुंचा हूं, यह सब मेरे दादाजी की बदौलत हूं। सागर भार्गव ने कहा कि मैं यहां तक मेरे पिताजी व गुरुजनों की वजह से पहुंचा हूं। प्रथम भड़ाना ने कहा कि मेरे दादाजी ने मुझे यहां तक पहुंचाने में बड़ी मेहनत की है। मुख्य अतिथि डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि हमारे गुरुग्राम के लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारे ऐसे प्रतिभाशाली छात्र आगे बढ़ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।