गुरुग्राम: विकिपीडिया की तर्ज पर ग्रामपीडिया पर मिलेगी गांवों की जानकारी
-डीसी निशांत कुमार यादव ने ग्रामपीडिया वेबसाइट का किया शुभारंभ
-गांवों में सतत और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में सहायक होगी ग्रामपीडिया वेबसाइट
-वेबसाइट पर सोहना ब्लॉक की सभी पंचायतों की ग्रामवार विस्तृत जानकारी होगी उपलब्ध
गुरुग्राम, 22 नवम्बर (हि.स.)। गांव से जुड़ी सूक्षम जानकारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने व गांव की युवा शक्ति को गांव की ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराने के लिए सोहना ब्लॉक में विकिपीडिया की तर्ज पर ग्रामपीडिया वेबसाइट शुरू की गई है। इसका विधिवत शुभारंभ बुधवार को डीसी निशांत कुमार यादव ने शुभारंभ किया। ऑस्टेरे सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सोहना की अग्रवाल धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया पोर्टल निश्चित रूप से गांवों की संस्कृति को नई पहचान देगा। ग्रामपीडिया वेबसाइट एक अभिनव पहल है जो गांवों में सतत और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के समग्र लक्ष्य में योगदान देने वाले शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और ग्रामीण विकास में रुचि रखने वाले अन्य हितधारकों के लिए एक मूल्यवान उपकरण होगा। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामपीडिया वेबसाइट पर गांव से जुड़ी प्रत्येक जानकारी लोकेशन सहित उपलब्ध कराई गई है। जिसमें गांव की आबादी, कुल क्षेत्र, गांव में उपलब्ध संसाधन व सुविधाओं सहित गांव के जनप्रतिनिधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
गांव के विकास में मिलेगी मदद
डीसी ने कहा कि वेबसाइट पर संबंधित पंचायत से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होने से गांव में नई विकास परियोजनाओं को शुरू करने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर सभी संबंधित गांव अपनी विकास परियोजनाओं की जरूरतों को स्वयं अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह ग्राम पंचायत का खुद का पोर्टल होगा, जिस पर ग्रामवासी अपने गांव के इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी व मानचित्र सहित अपलोड कर सकेंगे।
कार्यक्रम में सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह ने कहा कि सोहना ब्लॉक में इस कार्यक्रम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लांच किया गया। जिसे बाद में विस्तार देते हुए जिला के सभी ब्लॉक में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट उन लोगों के लिए भी एक अच्छी पहल साबित होगी जो जीवनयापन की तलाश में गांव से दूर जा चुके हैं, लेकिन अब वे पुन: अपनी गांव की मिट्टी से जुडक़र गांव के विकास में अपना योगदान देने के इच्छुक हैं। इस अवसर पर जिला परिषद के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश, पंचायत समिति सोहना के वाईस चेयरमैन महेश खटाना, सोहना के तहसीलदार लच्छीराम, बीडीपीओ हितेश कुमार, ऑस्टेरे सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड से सीईओ शिखिर गुप्ता, सीटीओ एमआर राहुल टेनी, बिजनेस एनालिस्ट एमआर गोविंद शर्मा, डेवलपर मनोज जोशी, अक्षत शर्मा, दीपशिका सिंह उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।