गुरुग्राम: हरियाणा में राज्यपाल तुरंत लागू करें राष्ट्रपति शासन: उदयभान

गुरुग्राम: हरियाणा में राज्यपाल तुरंत लागू करें राष्ट्रपति शासन: उदयभान
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हरियाणा में राज्यपाल तुरंत लागू करें राष्ट्रपति शासन: उदयभान


-विश्वासमत हासिल करने की बजाए विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी भाजपा सरकार

गुरुग्राम, 29 मई (हि.स.)। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भाजपा अपना बहुमत साबित करने की बजाए विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है। ऐसे में प्रदेश में राज्यपाल की ओर से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। यह बात उन्होंने बुधवार को यहां कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही। इस अवसर पर उनके साथ नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद,सुखबीर कटारिया, राव विरेन्द्र, पंकज डावर, रामकिशन समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि अगर भाजपा के पास बहुमत है तो वह फ्लोर टेस्ट से क्यों डर रहे हैं। कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या है। ऐसे में भाजपा के पास बहुमत साबित करने के लिए कौन से निर्दलीय और जेजेपी के विधायक हैं, यह बात सबकी समझ से परे है। जेजेपी के विधायकों को भाजपा खरीदने का प्रयास कर रही है। इसी को रोकने के लिए ही वह राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं। उदयभान ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया। भाजपा सरकार ने बिना विकास कार्य किए ही प्रदेश को साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जदार बना दिया। वर्तमान में प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पमत में चल रही है। अब शांतिपूर्ण तरीके से ही वोटों की गिनती हो इसके चुनाव आयोग को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। अब तक देश में छह चरण में चुनाव हो चुके हैं। अक्सर जिस लोकसभा सीट पर चुनाव होते हैं उसकी वोट काउंटिंग देर रात तक अथवा अगले दिन सुबह तक स्पष्ट हो जाती है, लेकिन अचानक 11वें दिन 1 करोड़ 7 लाख वोट बढ़ जाना यह आश्चर्यचकित करने वाला है।

यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी भाजपा नेता अग्निवीर योजना के नाम पर वोट नहीं मांगता। यह भाजपा सरकार का सबसे बड़ा फेलियर है। गरीबों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं। पेंशन धारकों की पेंशन काटी जा रही है जिसके कारण आज प्रदेश लोग खफा है। आज फरीदाबाद को उत्तर प्रदेश ने पानी देना बंद कर दिया है। 24 मई से ओखला बैराज से पानी नहीं छोड़ा गया है जिसे लेने के लिए प्रदेश सरकार भी कुछ नहीं कर रही है। फरीदाबाद सहित पलवल आदि क्षेत्रों में पेयजल किल्लत हो रही है जिसकी तरफ सरकार का कोई ध्यान ही नहीं है। इस मौके पर पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने दावा किया कि वह प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story