गुरुग्राम: अग्रोहा धाम को विकसित करेगी सरकार: नवीन गोयल
-राज्यपाल की ओर से कमेटी गठित, कमेटी में नवीन गोयल बनाए गए सदस्य
गुरुग्राम। महाराजा अग्रसेन जी की नगरी अग्रोहा के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए बकायदा एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जो अग्रोहा विकास प्रोजेक्ट का पूरा काम देखेगी। इस 16 सदस्यीय कमेटी में व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल को भी शामिल किया गया है।
हरियाणा के हैरिटेज एंड टूरिज्म विभाग की ओर से अग्रोहा विकास प्रोजेक्ट के तहत इस कमेटी का गठन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की ओर से किया गया है। राज्यपाल की ओर से अग्रोहा क्षेत्र को विकसित करने के लिए पुनर्गठित की गई इस कमेटी के चेयरमैन हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को बनाया गया है।
हेरिटेज एवं टूरिज्म मंत्री इस कमेटी के को-चेयरमैन बनाए गए हैं। हेरिटेज एवं टूरिज्म विभाग के प्रशासनिक सचिव, पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दीपक सिंहल को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वित्त विभाग हरियाणा के प्रशासनिक सचिव, टीसीपी हरियाणा के प्रशासनिक सचिव, भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक, वित्त विभाग के विशेष सचिव जयबीर सिंह, अग्रोहा फाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, अग्रोहा फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल, अग्रोहा फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल गोयल व भाजपा हरियाणा के बिजनेस सैल के कनवीनर नवीन गोयल को अग्रोहा विकास प्रोजेक्ट में सदस्य नियुक्त किया गया है। भारतीय पुरातत्व विभाग के निदेशक को सदस्य सचिव और हिसार के उपायुक्त को इसमें कोषाध्यक्ष बनाया गया है। हरियाणा के हेरिटेज एवं टूरिज्म विभाग के प्रिसिंपल सेक्रेटरी की ओर से जारी किए गए पत्र की सभी सदस्यों को जानकारी दे दी गई है।
नवीन गोयल ने अपनी इस नियुक्ति पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आभार जताते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की नगरी की कायापलट के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी महाराजा अग्रसेन जी को सम्मान देते हुए हिसार के हवाई अड्डे के नाम पर नामकरण किया। अग्रोहा के विकास के लिए उन्होंने घोषणा की। जिस पर अब काम शुरू हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इतिहास को संजोकर रखने, अग्र समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की नगरी अग्रोहा का विकास करने के लिए अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पूरी निष्ठा से लगे हैं। अग्रोहा का विकास ना केवल एक क्षेत्र का विकास और सम्मान होगा, बल्कि यह पूरी दुनिया में बसे वैश्य समाज के लोगों का सम्मान होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।