गुरुग्राम: प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षक भर्ती पर से रोक तुरंत हटाए सरकार: एबीवीपी
-ऐसा नहीं किया तो एबीवीपी प्रदेशभर में करेगी आंदोलन
गुरुग्राम, 5 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया है कि हरियाणा में गत 10 वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक भर्ती लम्बित पड़ी है। इस दशक में खुले विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की निर्माण प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। जिसके कारण शिक्षा जगत में धरातल पर रोष दिखाई दे रहा है। हरियाणा सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अर्पित मित्तल ने सोमवार को कहा कि 20 जुलाई 2024 को हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में सभी प्रकार की चल रही भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा सरकार बड़ा नकारात्मक फैसला है। इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
इस संबंध में अखिल भारतीय परिषद से ज्योतिरादित्य डागर प्रांत निजी विश्विद्यालय संयोजक, पवित्र गुप्ता द्रोणाचार्य नगर सह मंत्री, लवीश सहरावत द्रोणाचार्य नगर सह मंत्री ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपायुक्त गुरुग्राम को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक अमन लेखराज ने कहा कि यूजीसी द्वारा लगातार सभी विश्वविद्यालयों को खाली पड़े पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई, लेकिन हरियाणा सरकार 10 वर्ष के कार्यकाल में भर्ती करने में असफल रही है। शिक्षा विभाग द्वारा गत दिवस जारी अधिसूचना को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए हरियाणा सरकार की योजना में बदलाव करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में भी शिक्षक भर्ती होना अति आवश्यक है। फिलहाल जारी अधिसूचना क्रमांक में सभी विश्वविद्यालयों की भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना छात्रहित में गलत फैसला है। छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षाविद् के सुझावों को सरकार के समक्ष रखते हुए अभाविप हरियाणा नेसरकार से मांग की है कि उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी हुई अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। विश्वविद्यालयों की भर्ती को पुन: शुरू किया जाए। यदि प्रदेश सरकार इस विषय में सकरात्मक फैसला नहीं लेती है तो अभाविप हरियाणा को पूरे प्रदेश मे छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए इसका विरोध करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।