गुरुग्राम : कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में गैस रिसाव से अफरा-तफरी, फैक्टरी क्षेत्र कराया गया खाली

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम : कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में गैस रिसाव से अफरा-तफरी, फैक्टरी क्षेत्र कराया गया खाली


गुरुग्राम : कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में गैस रिसाव से अफरा-तफरी, फैक्टरी क्षेत्र कराया गया खाली


गुरुग्राम : कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में गैस रिसाव से अफरा-तफरी, फैक्टरी क्षेत्र कराया गया खाली


- गैस रिसाव में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की हुई शिकायत

- एनडीआरएफ और फायर बिग्रेड ने स्थिति संभाली, जांच के लिए भेजे सैंपल

गुरुग्राम, 1 अगस्त (हि.स.)। कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में गैस लीक होने की सूचना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।इलाके के कई लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन होने की शिकायत की। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्टरी के आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया। एनडीआरएफ तथा फायर बिग्रेड ने स्थिति को अपने नियंत्रण में कर लिया।

गुरुवार काे कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में गैस लीक होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। एनडीआरएफ की टीम ने गैस के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं। सिविल डिफेंस के अधिकारी मोहित कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे गैस लीक होने की सूचना मिली थी। सूचना देने वाले व्यक्ति ने अमोनिया गैस की आशंका जताई थी। जिस पर प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया। पुलिस के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट को भी इस बारे में सूचना दे दी गई।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों को सुबह चार बजे ही गैस लीक होना महसूस हो गया था। गैस लीक के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें आने लगी तब 112 पर कॉल कर सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम ने शुरूआती जांच में 1 बजे रीडिंग ली। फिर 2 बजे रीडिंग ली गई तो दोनों बार में काफी फर्क नजर आया।

अधिकारी के मुताबिक फैक्टरी खाली थी और इसका डंपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। फैक्टरी के आसपास हवा में हाइड्रो सल्फाइड और क्लोरीन की मात्रा मिली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गैस के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षा कारणों से फैक्टरी और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story