गुरुग्राम: गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड की होटल में हत्या
-सीसीटीवी कैमरों में लाश को ले जाते नजर आ रहे हैं दो आरोपी
-मॉडल रह चुकी थी संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा
गुरुग्राम, 3 जनवरी (हि.स.)। गैंगस्टर रहे संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड की यहां बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों की हिम्मत तो देखिये वे उसकी लाश को भी अपने साथ ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी उसकी लाश को घसीटकर ले जाते नजर आ रहे हैं। डीसीपी पश्चिम भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बुधवार को बताया कि दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शहर के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा नामक पूर्व मॉडल गुरुग्राम के गांव गाड़ौली निवासी गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की कथित गर्लफ्रेंड थी। संदीप गाड़ौली का गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2016 में मुंबई में एन्काउंटर किया था। हालांकि इस एन्काउंटर को फर्जी बताते हुए दिव्या पाहुजा और संदीप गाड़ौली की मां ने गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मचारियों के खिलाफ संदीप की हत्या का केस दर्ज कराया था। संदीप गाड़ौली की हत्या में दिव्या पाहुजा करीब सात साल तक न्यायिक हिरासत में रही। बीते वर्ष यानी जून 2023 में मुंबई हाईकोर्ट से दिव्या को इसी आधार पर जमानत दी गई कि वह लंबे समय से न्यायिक हिरासत में है।
रात को दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बस अड्डे के पास सिटी होटल में गई थी। वहां पर रात को ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दो आरोपी दिव्या की लाश को घसीटकर ले जा रहे थे। यह सब सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस होटल पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। उस कमरे की बारीकी से जांच की, जहां पर दिव्या ठहरी थी।
डीसीपी पश्चिम भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बुधवार को बताया कि दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तार उसी समय कर ली गई, जब वे दिव्या की लाश को कार में रखकर ले जा रहे थे। उनसे इस घटनाक्रम से संबंधित पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।