गुरुग्राम: गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को तोड़े बिना ही लौटे डीटीपी, हुआ हंगामा
-जैसे ही तोडफ़ोड़ करने पहुंचे परिजनों ने दिखाया स्टे ऑर्डर
गुरुग्राम, 05 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को धनवापुर गांव निवासी गैंगस्टर सुनील उर्फ तोता की प्रॉपर्टी को अवैध कब्जा बताकर गिराने पहुंचे डीटीपी आर.एस. बाठ को बिना कार्रवाई किए ही बैरंग लौटना पड़ा। जैसे ही वे दलबल के साथ पहुंचे, गैंगस्टर के परिजनों ने उन्हें स्टे ऑर्डर दिखाकर कब्जा करने से रोका। आखिरकार तोडफ़ोड़ दस्ते को बिना कोई कार्यवाही किए ही बैरंग लौटना पड़ा।
बता दें कि गांव धनवापुर के निवासी गैंगस्टर सुनील उर्फ तोता के घर पर अवैध निर्माण बताकर तोडफ़ोड़ करने के लिए नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली थी। बकायदा पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस और नगर निगम के नोडल अधिकारी आरएस बाठ बुलडोजर लेकर कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ तोता की प्रॉपर्टी तोडऩे के लिए धनवापुर पहुंचे। पूर्व तैयारियों के चलते मौके पर परिवार वाले भी अपने सभी कागजात लेकर तैयार खड़ेे थे। जैसे ही तोडफ़ोड़ दस्ता मौके पर पहुंचा और कार्रवाई करने की तैयारी की तो परिजनों ने कागज दिखा दिए। उन्होंने अदालत से तोडफ़ोड़ जैसी कार्रवाई के डर से पहले ही स्टे ले रखा था। कागजों की जांच में यह सामने आया कि उनकी प्रॉपर्टी का टैक्स बकाया है। प्रॉपर्टी पर बुलडोजर तो चल नहीं सकता, लेकिन प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर उसे सील जरूर कर दिया गया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि वे अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को छुड़वाने आए थे। सुनील उर्फ तोता पर हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 35 से अधिक केस दर्ज हैं। दो महीने पहले सुनील उर्फ तोता को सेक्टर-17 अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

