गुरुग्राम: सांझा बिजनेस के नाम पर साथी से करोड़ों की धोखाधड़ी

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सांझा बिजनेस के नाम पर साथी से करोड़ों की धोखाधड़ी


-साथी से संयुक्त बैंक खाते में मंगवाई रकम, फिर अपने व रिश्तेदारों के खातों में की ट्रांसफर

गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हि.स.)। एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ सांझा बिजनेस करने की योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से ही साथी के साथ मिलकर संयुक्त बैंक खाता खुलवाया। उसमें उससे रुपये जमा करवाए। उन रुपयों को अपने व अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि इस धोखाधड़ी के आरोपी को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। खेडक़ीदौला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना खेडक़ी दौला जिला गुरुग्राम में एक व्यक्ति द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में कहा गया कि अमन कुमार निवासी गांव जाखराना, तहसील बहरोड़, अलवर (राजस्थान) वर्तमान निवासी सेक्टर-82 गुरुग्राम ने वर्ष-2016 में रियल एस्टेट एजेंट/डवैलपर बताकर उससे संपर्क किया। वह लगातार विश्वासपूर्वक व्यवहार करता रहा। उसे एक सांझा बिजनेस में निवेश करने के लिए प्रलोभन दिया। इसी बहाने अमन ने उससे एक करोड़ 89 लाख 48 हजार रुपये की राशि संयुक्त बैंक खाते में जमा करवाई। अमन ने उस राशि को बिना उसकी सहमति लिए अपने व अपने परिजनों/रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दिया। पीडि़त ने कहा कि उसके द्वारा जमा कराई गई राशि को किसी व्यवसाय में निवेश नहीं किया गया। ना ही राशि उसे वापस दी। इस कारण उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ। पर्याप्त दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने जांच की और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

इस धोखाधड़ी में आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अमन कुमार (उम्र-39 वर्ष) की भूमिका स्पष्ट पाई। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी अमन को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा है कि उसका सेक्टर-89 गुरुग्राम में स्टार रियल एस्टेट का ऑफिस है। उसने पीड़ित के साथ रियल एस्टेट का काम करने के लिए उसे अपने विश्वास में लिया। संयुक्त रूप से काम करने के लिए दोनों ने बैंक में संयुक्त खाता खुलवाया। जिस बैंक खाते में पीड़ित ने रुपये जमा कराए। आरोपी ने बताया कि बैंक खाते का एक्सेस उसके पास होने पर उसने बैंक खाते में जमा राशि को अपने अलग-अलग 15 खातों में ट्रांसफर करके धोखे से रुपयों का गबन कर लिया। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में एक केस पश्चिम-बंगाल में व छेड़छाड़ करके छीना-झपटी का एक केस जिला गुरुग्राम में पहले से दर्ज है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story