दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण सडक़ हादसे में चार की मौत

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण सडक़ हादसे में चार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण सडक़ हादसे में चार की मौत


-ट्रक की कार व पिकअप में हुई जोरदार टक्कर

गुरुग्राम, 11 नवंबर (हि.स.)। जिला के बिलासपुर थाना के अंतर्गत दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे-48 पर एक ट्रक की कार व पिकअप में भीषण टक्कर लगने से चार लोगों की मौत हो गई। कार में आग लगने के कारण तीन लोग तो जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कार व पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वालों की पहचान की जा रही है। पटौदी के एसीपी हरेंद्र कुमार के मुताबिक इस दुर्घटना की जांच की जा रही है। शवों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की आधी रात को जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा 16 टायरों का ट्रक बिलासपुर थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकराया और दूसरी तरफ पहुंच गया। इसी दौरान दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही पिकअप व एक कार में ट्रक की टक्कर हो गई। कार में लगी सीएनजी के कारण आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

कार में सवार मृतकों की पहचान जितेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कुहारड़ मोहल्ला नजदीक शिव मंदिर समालखा (पानीपत), लोकेश सैनी पुत्र राजकुमार निवासी शास्त्री नगर अनाज मंडी जींद व पवन दुबे पुत्र रामप्रवेश निवासी विश्वामित्र कॉलोनी चित्रवण बक्सर (बिहार) के रूप में हुई। इस दुर्घटना में एक पिकअप चालक की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान त्रिलोक शर्मा उर्फ दीपक निवासी गांव चिल्हड़ थाना पटौदी के रूप में हुई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। गाडिय़ों में से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया। शव बुरी तरह से जल चुके थे। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। उसके खिलाफ बिलासपुर थाना में केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story