गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर लाखों रुपये की विदेशी सिगरेट पकड़ी
-ड्रग विभाग के साथ मिल मारा छापा, एक आरोपी हिरासत में
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हि.स.)। यहां सुशांतलोक स्थित एक मकान में प्रतिबंधित ई-सिरगेट और विदेशी सिगरेट की अवैध रूप से बिक्री की सूचना पर सीएम फ्लाइंग ने ड्रग विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान पाया कि मकान के बेसमेंट में यह धंधा चल रहा था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।
सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में सुशांत लोक क्षेत्र के एक मकान के बेसमेंट में प्रतिबंधित ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट अवैध रूप से बेची जाती हैं। इस सूचना के आधार पर ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया गया। सीएम फ्लाइंग ने ड्रग विभाग के साथ मिलकर मकान पर छापेमारी की। छापेमारी में सामने आया कि एक युवक इस गैर कानूनी कार्य को वहां से अंजाम देता है। दिल्ली के खानपुर के रहने वाले राजेश कुमार को टीम ने हिरासत में लिया। उसके पास से बरामद की गई सिगरेट की कीमत लाखों रुपये है। आरोपी राजेश कुमार गुरुग्राम के बिजनेस सेंटर में जैन पान भंडार के नाम से दुकान चलाता है। पहले भी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट (विदेशी ई-सिगरेट) और विदेशी सिगरेट बरामद की गई थी। उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था।
आरोपी राजेश कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने सुशांत लोक के सी-ब्लॉक में गोदाम बना रखा है। यहीं से वह ऑनलाइन, ऑफलाइन ग्राहकों को सामान बेचता है। प्रति ई-सिगरेट की कीमत 1200 से 2200 रुपये के बीच में है। वह प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचता है। पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सुशांत लोक थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।