गुरुग्राम: साउथ सिटी-2 में मकान पर गिरा फूड डिलीवरी करने वाला ड्रोन

गुरुग्राम: साउथ सिटी-2 में मकान पर गिरा फूड डिलीवरी करने वाला ड्रोन
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: साउथ सिटी-2 में मकान पर गिरा फूड डिलीवरी करने वाला ड्रोन


-सेक्टर-50 पुलिस थाना में दर्ज किया गया केस

गुरुग्राम, 16 फरवरी (हि.स.)। साउथ सिटी-2 में एक फूड डिलीवरी करने वाला ड्रोन मकान की छत पर गिर गया। ड्रोन से डिश का एंटीना टूट गया और फिर जमीन में गड्ढा हो गया। इस घटना से घर के सदस्यों में हडक़ंप मच गया। मकान मालिक की शिकायत पर सेक्टर-50 पुलिस थाना ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

साउथ सिटी-2 के जी-ब्लाक आरडब्ल्यूए के प्रधान सतीश यादव ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 500 से अधिक परिवार रहते हैं। सोसाइटी में ही पाल्मी बनर्जी एक मकान मे किराये पर रहते हैं। गुरुवार की शाम को उनकी छत पर फूड डिलीवरी करने वाला एक ड्रोन गिर गया। यह ड्रोन स्काई एयर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड नामक होम डिलीवरी कंपनी का था। ड्रोन के माध्यम से यूनिटेक फ्रेस्को सोसाइटी में भोजन की डिलीवरी भेजी गई थी। 21 मंजिला यह सोसाइटी साउथ सिटी-2 के पीछे की तरफ है।

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी विवेक मित्तल ने बताया कि काफी ऊंचाई पर उड़ता हुआ ड्रोन 30 किलो वजन का था। वह ड्रोन असंतुलित होकर जमीन की तरफ आया और पाल्मी बनर्जी की छत पर लगे डिश एंटीना से टकराते हुए तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर गया। इससे जमीन में गड्ढा भी हो गया। गनीमत यह रही कि आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। अगर होता तो उसे गंभीर चोटें लग सकती थी। इस घटना की सूचना सेक्टर-50 पुलिस थाना में दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story