गुरुग्राम: पंचायत उपचुनाव के लिए ईवीएम के पहले रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया हुई पूरी
-15 जून को पांच पंचायत में सरपंच तथा एक में पंच पद के लिए होगा मतदान
गुरुग्राम, 10 जून (हि.स.)। जिला में आगामी 15 जून को पंचायत उपचुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में ईवीएम मशीनों का लघु सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में पहला रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान डीडीपीओ नवनीत कौर भी मौजूद रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत उपचुनाव के तहत जिला में पांच पंचायत नामत: नुनेरा, बाईखेड़ा, रानीका सिंघोला, पलासोली व रहनवा में सरपंच तथा सैदपुर मोहम्मदपुर में एक पंच पद के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त स्थानों पर चुनाव के लिए 7 बूथ बनाए गए हैं। जिसके प्रथम चरण का आज द्वारा रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्होंने ईवीएम की रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में रेंडमाइजेशन के तहत ईवीएम की दोनों यूनिट नामत: बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट का चिन्हीकरण कर लिया गया है। ईवीएम का बूथ वार चिन्हीकरण करने के लिए रेंडमाइजेशन का जल्द ही दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में ये उपचुनाव 15 जून को संपन्न कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया है। डीसी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया व मतगणना का कार्य सम्पन्न होने के उपरांत चुनाव का रिजल्ट मतदान केंद्र पर ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किन्ही परिस्थितियों में यदि रिपोल कराया जाता है इसके लिए आयोग ने मतदान व रिजल्ट घोषित करने के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की है। डीसी ने कहा कि जिला में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर