गुरुग्राम के बार गुर्जर में फिर भड़की आग, औद्योगिक कचरे में लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम के बार गुर्जर में फिर भड़की आग, औद्योगिक कचरे में लगी आग


गुरुग्राम के बार गुर्जर में फिर भड़की आग, औद्योगिक कचरे में लगी आग


गुरुग्राम, 17 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के गुरुग्राम के बार गुर्जर गांव के निकट बुधवार सुबह साढ़े सात बजे औद्योगिक कचरे में फिर आग भड़क गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई तथा काले धुएं के गुबार से आसमान छा गया। मंगलवार को इसी क्षेत्र में प्लास्टिक वेस्ट में लगी भीषण आग को बुझाने में घंटों लगे थे। बुधवार की आग मंगलवार वाले स्थान से करीब एक किलोमीटर आगे लगी।मानेसर से फायर अधिकारी ललित कुमार के मुताबिक, आग की सूचना पर तावड़ू व मानेसर से दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। तुरंत ही आग बुझानी शुरू कर दी गई। आग काफी भडक़ चुकी थी, इसलिए कर्मचारियों को आग बुझाने में परेशानी भी आई। फायर अधिकारी के अनुसा, बुधवार को भी आग औद्योगिक वेस्ट में ही लगी। प्लास्टिक के साथ अन्य कचरा होने के कारण आग ज्यादा फैल गई। दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझानी शुरू कर रखी है। इस आग के कारण क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया है। प्लास्टिक वेस्ट में लगी आग से काले धुएं से आसमान में भी काली चादर बन गई। इस आग से काफी संख्या में पेड़-पौधों को भी नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story