गुरुग्राम: दमकल कर्मियों ने मॉक ड्रिल में दिखाए करतब
-14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया गया सेवा सुरक्षा सप्ताह
-सेक्टर-29 स्थित अग्रिशमन विभाग परिसर में हुआ भव्य आयोजन
गुरुग्राम, 20 अप्रैल (हि.स.)। सेक्टर-29 स्थित अग्रिशमन विभाग परिसर में अग्रिशमन सेवा सप्ताह का रविवार को समापन किया गया। शहीद अग्रिशमन अधिकारियों, कर्मचारियों की याद में मनाया जाने वाला अग्रिशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया गया। सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को अग्रिशमन कर्मचारियों ने विभिन्न तरीकों से आग बुझाने का प्रदर्शन किया।
14 अप्रैल 1944 को मुंबई में डाक यार्ड में लगी भयंकर आग को बुझाते हुए 66 दमकलकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसलिए हर साल 14 अप्रैल के दिन को अग्रिशमन सेवा दिवस एवं 14 से 20 अप्रैल तक अग्रिशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान अग्रिशमन सेवाओं में एयर फोर्स स्टेशन 54 एएसपी गुरुग्राम, एयर फोर्स स्टेशन वायरलैस, एयर फोर्स स्टेशन रजोकरी दिल्ली, एयर फोर्स स्टेशन अर्जनगढ़ दिल्ली, डीएलएफ फायर सर्विस, डीएलएफ सिटी फेस-3 एवं 5, मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड, मेदांता मेडिसिटी, एएसएफ लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि., सुजूकी मोटर साइकिल, हल्दीराम, आयरिया मॉल आदि की दमकल गाडिय़ों ने सेक्टर-29 फायर स्टेशन परिसर में मॉक ड्रिल में भाग लिया। इस दौरान दमकल विभाग गुरुग्राम व अन्य सभी अग्रिशमन सेवाओं ने विभिन्न अग्रिशमन उपकरणों का प्रदर्शन किया। फायर फाइटिंग की फायर ड्रिल की गई। इस अवसर पर तकनीकी उन-निदेशक गुलशन कालड़ा द्वारा दमकल सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दमकल कर्मचारियों उप-दमकल कंद्र अधिकारी रामकेश व मदन सिंह, मुख्य अग्रिशामक संजीत, अग्रिशामक जोगिंद्र, नरेंद्र, जयबीर, मोनू ङ्क्षसह, पुष्पेंद्र, रणबीर, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, फायर चालक अनिल कुमार, फायर ऑपरेटर राजू तंवर, हेमंत, अजय, स्वयं सेवक श्रेय चोपड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद उपनिदेशक तकनीकी गुलशन कालड़ा ने फायर गाडिय़ों को रोड शो के लिए रवाना किया। इस अवसर पर दमकल केंद्र अधिकारी जयनारायण सेक्टर-37, दमकल केंद्र अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र मानेसर सुनील अदलखा, दमकल केंद्र अधिकारी सेक्टर-29 नितीश भारद्वाज, दमकल केंद्र अधिकारी भीम नगर रमेश सैनी, दमकल केंद्र अधिकारी उद्योग विहार रामकरण शर्मा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।