गुरुग्राम: नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में लगी आग, बच्चों की ड्रेस जलकर राख

गुरुग्राम: नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में लगी आग, बच्चों की ड्रेस जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में लगी आग, बच्चों की ड्रेस जलकर राख


गुरुग्राम: नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में लगी आग, बच्चों की ड्रेस जलकर राख


-सुबह करीब 9 बजे एक कमरे में लगी थी आग

-गनीमत रही कि मंगलवार को अष्टमी के चलते स्कूल मेें बच्चे, स्टाफ देर से पहुंचे

गुरुग्राम, 16 अप्रैल (हि.स.)। यहां सेक्टर-37सी स्थित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में मंगलवार की सुबह आग लग गई। आग से एक कमरे में रखी बच्चों की करीब 500 सेट ड्रेस जलकर राख हो गई। साथ ही 3 कम्प्यूटर व 2 एसी भी आग की भेंट चढ़ गए। गनीमत यह रही कि अष्टमी के चलते स्कूल में बच्चे देरी से पहुंचे। अगर बच्चे सुबह पहुंचे होते तो बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार ई-टेक्नो नारायणा स्कूल में मंगलवार की सुबह करीब पौने 9 बजे आग लग गई। आग स्कूल के उस कमरे में लगी, जहां पर बच्चों की करीब 500 नई ड्रेस रखी गई थी। काफी संख्या में कपड़े से बनीं ड्रेस रखी होने के कारण आग तुरंत ही फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया। दमकल विभाग को 08:57 बजे घटना की सूचना दी गई।

दो मिनट के भीतर गाडिय़ां स्कूल के लिए रवाना हुई। सुबह 09:06 बजे दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने स्कूल में पहुंच गई। आग को फैलने से रोकने के लिए पानी की बौछारें डालनी शुरू की। करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग पूरी तरह से बुझाने के बाद ही गाडिय़ों स्कूल से रवाना हुईं। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बच्चों की ड्रेस वहां रखी थी, इसलिए आग अधिक फैल गई। स्कूल प्रबंधन की ओर से दमकल विभाग का समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए आभार जताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story