गुरुग्राम: मंडियों में फसल का समय पर उठान नहीं होने पर होगी एफआईआर

गुरुग्राम: मंडियों में फसल का समय पर उठान नहीं होने पर होगी एफआईआर
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: मंडियों में फसल का समय पर उठान नहीं होने पर होगी एफआईआर


-संबंधित ट्रांसपोर्टर को डीसी निशांत कुमार यादव की दो टूक

-डीसी ने टौदी-जाटौली व फर्रुखनगर अनाज मंडी में लिया जायजा

-फर्रुखनगर अनाज मंडी में सोमवार व मंगलवार को बंद रहेगा फसल खरीद का कार्य

गुरुग्राम, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिला की मंडियों में सरसों व गेहूं की आवक का संबधित ट्रांसपोर्टर निर्धारित समय में उठान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि नियमों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

शुक्रवार को पटौदी-जाटौली मंडी व फर्रुखनगर मंडी का औचक निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि फसल बिक्री के दौरान अगर किसानों को परेशानी आती है तो संबंधित अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। फसल बिक्री के दौरान केवल किसान और उसके लिए की जाने वाले सुविधाएं ही प्राथमिकता है। डीसी निशांत कुमार यादव ने निरीक्षण दौरे में मंडी में उपस्थित किसानों से फसल बिक्री के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। इस दौरान किसानों ने डीसी को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से फसल खरीद के दौरान मंडियों में आने वाले किसानों की सुविधा को पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही है। व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा उठाये गए मंडियों में गेंहू व सरसों उठान में आ रही दिक्कत के मुद्दे पर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

रविवार तक सरसों व गेहूं के उठान की दें रिपोर्ट

उन्होंने पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह को निर्देश दिए कि वे आगामी रविवार की शाम तक दोनों मंडियों में सरसों व गेहूं के उठान की रिपोर्ट डीसी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने व्यापार मंडल की एक अन्य मांग को स्वीकार कर आगामी सोमवार व मंगलवार को फर्रुखनगर मंडी में सरसों व गेहूं की खरीद को बंद रखने तथा बुधवार से रॉस्टर प्रक्रिया को खत्म कर ओपन मंडी लगाने के निर्देश दिए।

डीसी ने फसल खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को गेट पास प्राप्त करने से लेकर फसल बेचने उपरांत उनके खातों में पैसे आने से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मार्केटिंग बोर्ड की जोनल एडमिनिस्ट्रेटर मीतू धनखड़, पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह, मार्किट कमेटी पटौदी के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी विपिन यादव, मार्किट कमेटी फर्रुखनगर के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी विद्या सागर, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी विनय यादव, हैफेड के डीएम राजेन्द्र गिल, वेयर हाउसिंग के डीएम मनोज पराशर, फर्रुखनगर तहसीलदार नवनीत कौर सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story