गुरुग्राम: फर्रुखनगर अस्पताल को मिली एक्स-रे मशीन, लोगों ने बांटे लड्डू

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: फर्रुखनगर अस्पताल को मिली एक्स-रे मशीन, लोगों ने बांटे लड्डू


-फर्रुखनगर अस्पताल में एकत्रित होकर लोगों ने एक्स-रे मशीन मिलने की मनाई खुशी

गुरुग्राम, 5 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा फर्रुखनगर उपमंडल नागरिक अस्पताल को अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है। अस्पताल में मशीन के पहुंचने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और विशेष रूप से स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताते हुए नारे लगाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आरती राव ने जनता की वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निर्णय लेकर जनसेवा का आदर्श प्रस्तुत किया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अब तक साधारण जांच के लिए भी उन्हें रेवाड़ी या गुरुग्राम जाना पड़ता था, जिससे विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

भाजपा प्रवक्ता सतपाल अरोड़ा, पूर्व जिला उप प्रमुख संजीव कुमार, एडवोकेट नरेश राव, एडवोकेट जितेंद्र सैनी, पूर्ण यादव, हरचंद सैनी, देशराज प्रधान, पंडित विजय शर्मा, गोवर्धन, चंदन, वेदप्रकाश सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने बताया कि इस दिशा में प्रयास पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली के दौरान शुरू हुए थे। पटौदी विधायक बिमला चौधरी द्वारा अस्पताल की जरूरतों को उजागर किए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पहल की।

सतपाल अरोड़ा ने कहा कि आरती सिंह राव ने सिद्ध किया है कि वे राजनीति नहीं, जनसेवा करती हैं। वर्षों से लंबित मांग को पूरा कर उन्होंने क्षेत्रवासियों का विश्वास और मजबूत किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मशीन का इंस्टॉलेशन कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन बीरबल सैनी, सरपंच प्रदीप, संजीव चेयरमैन, महाबीर यादव खेडा, अमर सिंह, बेद बाबू, भंवर सिंह बोहरा, अजीत यादव, शिवकुमार यादव, सतबीर यादव, बिरेन्द्र, पप्पू दाढ़ी, गोरधन सरपंच सहित अनेक प्रमुख नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि आरती सिंह राव की सक्रियता और संवेदनशीलता यह दर्शाती है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story