गुरुग्राम: फर्रूखनगर को जल्द मिलेगा अस्पताल, सीएमओ ने किया दौरा

गुरुग्राम: फर्रूखनगर को जल्द मिलेगा अस्पताल, सीएमओ ने किया दौरा
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: फर्रूखनगर को जल्द मिलेगा अस्पताल, सीएमओ ने किया दौरा


-फर्रूखनगर में 50 बिस्तरों का बनवाया जा रहा है अस्पताल

गुरुग्राम, 29 जनवरी (हि.स.)। फर्रूखनगर में उपमंडल स्तरीय नागरिक अस्पताल का सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने सोमवार को निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। फर्रूखनगर के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार द्वारा करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से यहां 50 बिस्तरों का अस्पताल बनवाया जा रहा है।

सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने फर्रूखनगर अस्पताल परिसर के सभी कमरों, बरामदे, छतों, पानी की निकासी, बिजली आपूर्ति व जल आपूर्ति आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल ऑफिसरों को नियमित रूप से इस अस्पताल परिसर में सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मलेरिया, तपेदिक, एड्स, गर्भवती महिलाओं व शिशु टीकाकरण अभियान, पोलियो उन्मूलन, आयुष्मान आदि योजनाओं से संबधित पर्याप्त प्रचार सामग्री लगाई जाए। जिससे कि यहां आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके। सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने एक सप्ताह में एक्स रे रूम की सभी कमियों को दूर कर यह सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए। जिससे कि मरीजों को एक्स रे करवाने के लिए अस्पताल से बाहर ना जाना पड़े।

सीएमओ ने बताया कि फर्रूखनगर के सामान्य अस्पताल का भवन पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है व अभी इसमें काम चल रहा है। इस बारे में वे उपायुक्त से बातचीत कर इस कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के प्रयास करेंगे। इस विषय में बिल्डिंग बना रहे लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। एसएमओ डा. कृष्णा मलिक ने सीएमओ को बताया कि अस्पताल में ओपीडी सेवाएं नियमित रूप से जारी हैं। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी भी यहां की जा रही हैं। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर भी बनाया गया है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. अनुज गर्ग, खंडस्तरीय स्वास्थ्य शिक्षक अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story