गुरुग्राम: किसानों को मोटे अनाज व सही उन्नत कृषि के प्रति मेले मेें किया जागरुक

गुरुग्राम: किसानों को मोटे अनाज व सही उन्नत कृषि के प्रति मेले मेें किया जागरुक
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: किसानों को मोटे अनाज व सही उन्नत कृषि के प्रति मेले मेें किया जागरुक


-पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाज की उपज की अच्छी कीमत से किसानों को होगा लाभ

गुरुग्राम, 29 नवम्बर (हि.स.)। जिला के किसानों को मोटे अनाज, उपज और उन्हें सही उन्नत कृषि के प्रति जागरूक करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को सोहना स्थित केआर मंगलम विश्वविद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इस किसान मेले का शुभारंभ एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बतौर मुख्यातिथि किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंकुश मित्तल भी उपस्थित रहे।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत पूरे देश में किसान मेलों का आयोजन कर लोगों को मोटे अनाजों को आहार में शामिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने जिलावासियों से मोटे अनाज को प्रतिदिन के आहार में शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि मोटा अनाज हमारी सेहत के लिए बेहद लाभकारी है, इसलिए हमें इसे अपने हर रोज के आहार में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा मोटे अनाज से बने व्यंजनों को खाना चाहिए। इस दौरान एडीसी ने मेले में लगाई गई स्टॉलों पर मोटे अनाजों से तैयार किए गए व्यजनों का स्वाद भी चखा।

एडीसी ने कहा कि मोटा अनाज कुपोषण मुक्त भारत के विजन को साकार करने का सबसे बढिय़ा माध्यम है। मोटे अनाजों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसलिए लगातार मोटे अनाज के सेवन से शरीर को कई फायदेमंद पोषक तत्व मिलते हैं जो हमें बीमारियों से लडऩे में मदद करते हैं। मोटा अनाज में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो गेहूं और चावल में नहीं होते हैं।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनिल तंवर ने बताया कि किसान मेले में किसानों को कृषि के क्षेत्र में उन्नत तरीकों की जानकारी दी गई, जिससे किसान अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकें। उन्होंने बताया कि राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के किसानों को आर्थिक संभल दिया जा रहा है। इस दौरान मेले में उपस्थित सभी लोगों को अपने आहार में मोटे अनाजों को शामिल करने के प्रति शपथ भी दिलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story