गुरुग्राम: सीएसआर स्कीम में नवोदित खिलाडिय़ों को बांटे गए उपकरण

गुरुग्राम: सीएसआर स्कीम में नवोदित खिलाडिय़ों को बांटे गए उपकरण
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सीएसआर स्कीम में नवोदित खिलाडिय़ों को बांटे गए उपकरण


गुरुग्राम, 9 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम के खिलाडिय़ों को किसी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। खिलाड़ी अपने जज्बे को कायम रखते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने के लिए अथक प्रयास करें। प्रशासन की ओर से उनको पूरा सहयोग और हौंसला दिया जाएगा। यह बात डीसी निशांत कुमार यादव ने स्थानीय नेहरू स्टेडियम परिसर में सीएसआर स्कीम के तहत खिलाडिय़ों को बॉक्सिंग एवं हॉकी किट वितरित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि खेल प्रदेश हरियाणा आज पूरे विश्व में अपने खिलाडिय़ों के दम पर जाना जाता है। गुरुग्राम के खिलाड़ी अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करें, इसके लिए उनको समय-समय पर खेल सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में ऑरबिस फाइनेंशियल लि. के सहयोग से 50 खिलाडिय़ों को हॉकी किट तथा 25 खिलाडिय़ों को बॉक्सिंग किट दी गई हैं। इस किट के साथ खिलाडिय़ों को चार बॉक्सिंग बैग भी दिए गए हैं, जिस पर वे प्रेक्टिस कर सकें। उन्होंने कहा कि उभरते हुए खिलाडिय़ों को उन लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो कि खेल जगत में अपना नाम कर चुके हैं। ये खिलाड़ी जीवन में हर तरह के संघर्ष को पार करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे हैं। संभावना हर बच्चे में होती है, बशर्ते वह अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दे तथा मेहनत करे।

इस अवसर पर डीसी निशांत कुमार यादव ने नेहरू स्टेडियम में बन रहे हॉकी एस्टोट्रफ का भी अवलोकन किया। यह एस्टोट्रफ करीब तीन माह में बन कर तैयार होगा। डीसी ने बताया कि इस कार्य को पूरा करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में डीसी ने जूडो प्लेयर शुचिका, खुशी, सुषमा, तैराकी चैंपियन शिवानी कटारिया, फुटबाल प्लेयर पायल व रूपा को भी सम्मानित किया। सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने बताया कि ऑरबिस कंपनी ने खिलाडिय़ों को जो सहयोग दिया है, वह बेकार नहीं जाएगा और ये खेल उपकरण उन्हें आगे बढऩे का प्रोत्साहन प्रदान करेंगे। उन्होंने कंपनी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऑरबिस ने सामाजिक सहभागिता प्रकट कर एक नेक काम किया है। ऑरबिस कंपनी के प्रमुख विनीत पारेख ने इस मौके पर कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनुशासन आता है, जो कि करियर को सफल बनाने के लिए अति आवश्यक है। कंपनी इस सहयोग को आगे भी जारी रखेगी। खेल विभाग के उप-निदेशक गिरिराज सिंह ने डीसी व ऑरबिस कंपनी का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story