नूंह : ट्रक से बाइक की भीषण टक्कर में पूरा परिवार हुआ खत्म

WhatsApp Channel Join Now

-नूंह से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ जा रहा था गांव बीवां

नूंह, 5 नवंबर (हि.स.)। जिला के खंड फिरोजपुर थाना के अंतर्गत गांव खुशपुरी से अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ पास के ही गांव ससुराल जा रहे एक व्यक्ति की बाइक की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना नगीना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोडक़र फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को फिरोजपुर झिरका खंड के थाना नगीना के अंतर्गत गांव खुशपुरी के रहने वाले तशरीफ (40) अपनी पत्नी साहिनी (35), बेटे अहसान (15) व अरसान (10) को बाइक पर लेकर अपनी ससुराल गांव बीवां अपनी ससुराल जा रहा था। ससुराल से चार किलोमीटर पहले ही उनकी बाइक में सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार परिवार के चारों सदस्य दूर जाकर गिरे। राहगिरों ने उन्हें अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों सदस्यों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा लेकर गई। मृतक के पड़ोसी पंचायत समिति सदस्य निसार ने बताया कि परिवार का मुखिया तशरीफ (38) ट्रक ड्राइवर था। वह काफी समय से अपने परिवार का ट्रक चलाकर पालन-पोषण कर रहा था। उसके दोनों बच्चे मदरसे में पढ़ाई करते थे। फिरोजपुर झिरका शहर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों के अन्य परिवारजनों को सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story