गुरुग्राम:नकली सोना देकर ठगी का आरोपी काबू
-सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने काबू किया एक आरोपी
गुरुग्राम, 11 जनवरी (हि.स.)। नकली सोना देकर रुपये ठगने के अंतरराज्यीय गैंग का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। गैंग के एक सदस्य को यहां इफ्को चौक से गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भगवान दास जिला मिर्जापुर (उतर प्रदेश) के रूप में हुई हैं।
पुलिस के अनुसार 10 जनवरी 2025 को रामानंद निवासी भांगरोला जिला गुरुग्राम की शिकायत पर थाना खेडक़ी दौला में नकली सोना देकर रुपये ठगी करने का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 गुरुग्राम ने इंचार्ज पीएसआई सचिन के नेतृत्व में जिला गुरुग्राम में नकली सोना देकर पैसे की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के एक सदस्य को इफ्को चौक गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भगवान दास निवासी मिर्जापुर उतर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले से ही करीब दो दर्जन केस दर्ज हैं। आरोपी थाना विन्ध्याचल जिला मिर्जापुर उतर प्रदेश से हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी भगवान दास के कब्जे से ठगी में काम आने वाले नकली सोना के छह पलासा गोली दिखने में असली सोना (वजन 600 ग्राम) तथा आरोपी द्वारा ठगे गए रुपयों में से 40 हजार रुपये बरामद किये गए हैं। आरोपी को पेश अदालत करके साथी आरोपी की तलाश के लिये पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

