गुरुग्राम: अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाएं देंगे हरियाणा के डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज
-अयोध्या में पांच स्थानों पर मौजूद रहेगी सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर मेडिकल टीम
-अयोध्या में सेवाएं देना अच्छी किस्मत मान रही है सिक्स सिग्मा की टीम
गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। देश में अन्य धार्मिक स्थलों, दुर्गम यात्राओं की तरह अब अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र में भी हरियाणा के डॉक्टर दपंत्ति की सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अब से पहले यह संस्था श्री अमरनाथ, श्री मणिमहेश, श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री रुद्रनाथ और श्री मद्महेश्वर धाम में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कर रही है।
सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम राम भक्तों की सेवा के लिए अयोध्या में सक्रिय हो गई है। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम अयोध्या में श्रीं राम जन्म भूमि स्थल, पवित्र सरयू नदी तट, श्री हनुमान गुफा और नव अयोध्या में तैनात हो गई है। सिक्स सिग्मा टीम को मिलिट्री और पैरा-मिलिट्री फोर्स से विशेष ट्रेनिंग के बाद अयोध्या भेजा गया है। पीएम मोदी जी जब भी किसी तीर्थ यात्रा में होते हैं तो सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम वहां पर मौजूद रहती है। यह टीम देश में सबसे कठिन यात्राओं में उचित मेडिकल सेवा नि:शुल्क उपलब्ध करवाती है। सिक्स सिग्मा का मेडिकल सेंटर गुुप्तार घाट पर बनाया गया है। इसी घाट पर भगवान श्रीराम ने ली जलसमाधि ली थी।
सिक्स सिग्मा के फाउंडर हरियाणा के झज्जर निवासी डॉ. प्रदीप भारद्वाज का कहना है कि श्री राम जी का काम है। हम किस्मत वाले हैं कि हमे प्रभु श्री राम जी के चरणों में मेडिकल सेवा का ऐतिहासिक अवसर मिला है। मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अनीता भारद्वाज कहती हैं कि राम के बंदों की सेवा ही उनकी हसरत है। हम जी-जान से हर राम भक्त की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
डा. प्रदीप भारद्वाज ने मेडिकल सेवाओं के विषय में बताया कि सरकार के निवेदन पर संस्था की ओर से अयोध्या में चल रही श्री राम कथा और गुप्तार घाट पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। देश और समाज के प्रति निस्वार्थ सेवाओं के लिए भारत सरकार के अलावा विभिन्न राज्य सरकारों ने भी प्रशंसा की और किए गए कार्यों को सराहा। सिक्स सिग्मा संस्था को उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार ने 24 से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।