गुरुग्राम: अपने नाबालिग बच्चाें काे ना दें वाहन, पकड़े ताे मां-बाप पर हाेगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अपने नाबालिग बच्चाें काे ना दें वाहन, पकड़े ताे मां-बाप पर हाेगी कार्रवाई


-पुलिस ने 18 साल से कम उम्र में वाहन ना चलाने का स्पेशल जागरुकता अभियान चलाया

गुरुग्राम, 27 जुलाई (हि.स.)। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने कम उम्र में बच्चों को वाहन ना चलाने देने के लिए स्पेशल जागरुकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान यह भी संदेश दिया गया कि अगर कोई 18 साल से कम उम्र का बच्चा वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके मां-बाप को दोषी समझा जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह, यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह और आरएसओ टीम की सहायता से एमडीआई चौक गुरुग्राम पर स्पेशल अंडरऐज ड्राइविंग के बारे जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई। मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों/युवकों को किसी भी प्रकार का वाहन न चलाने देने के बारे में था। कम उम्र में ड्राइविंग के खतरों और कानूनों के बारे में छात्रों और उनके माता-पिता को शिक्षित करना था। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह ने कहा कि कम उम्र में गाड़ी चलाना एक गंभीर मुद्दा है, जो युवा ड्राइवरों और अन्य सडक़ उपयोगकर्ताओं के जीवन को खतरे में डालता है। इस अभियान के माध्यम से कम उम्र में ड्राइविंग से जुड़े जोखिमों, माता-पिता की निगरानी के महत्व, नाबालिगों को गाड़ी चलाने की अनुमति देने के कानूनी परिणामों और उनकी जिम्मेदारियों और इस खतरनाक गतिविधि को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में शिक्षित किया गया। सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में हुइ पीटीएम में यातायात पुलिस ने अभिभावकों को भी जागरुक किया। अभिभावकों से कहा गया कि कम उम्र में यदि कोई बच्चचा ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके माता-पिता को दोषी समझा जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story