गुरुग्राम: रैपिड मेट्रो के ट्रैक पर चढ़ा कुत्ता, बड़ा हादसा टला
-आपदा में पशुओं के बचाव दल की टीम ने कड़ी मशक्कत से निकाला
गुरुग्राम, 12 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो ट्रैक पर एक कुत्ता चढऩे से मेट्रो का संचालन बाधित हो गया। इससे पहले कि उसकी वजह से मेट्रो रेल का कोई हादसा होता, बचाव दल ने उसे ट्रैक से रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेज-3 में रैपिड मेट्रो स्टेशन पर एक कुत्ता चढ़़ गया। ट्रैक के साथ एक जंक्शन बॉक्स में उसकी गर्दन व पैर फंस गया। इस कारण से वह निकल नहीं पाया। काफी देर तक वह परेशान होकर भौंकता भी रहा। उसकी आवाज सुनने के बाद मेट्रो स्टेशन के अधिकारियों को जानकारी दी गई। कुत्ते के कारण मेट्रो के साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए, इसलिए ऐहतियात बरतते हुए मेट्रो का संचालन भी बंद कर दिया गया। अधिकारियों की ओर से बेजुबानों की जान बचाने वाली फ्रेडिकोस संस्था की टीम को रेसक्यू के लिए बुलाया गया। टीम के मेंबर नीतू राठी ने सोमवार को बताया कि ट्रैक के पास एक जंक्शन बॉक्स में फंसे कुत्ते को रेस्क्यू करना काफी कठिन था। उसका पैर व मुंह उस बॉक्स में फंसे थे। बहुत ही सावधानी से उसे निकालने का काम किया गया, ताकि वह चोटिल भी ना हो। रेस्क्यू के दौरान करीब आधे घंटे तक रैपिड मेट्रो का संचालन बाधित रहा। सुरक्षित तरीके से उसे निकाल लिया गया। टीम के सदस्य उसे एक जाल में पकडक़र नीचे लाए। अब सवाल यह उठता है कि वह कुत्ता ट्रैक तक पहुंचा कैसे। कहने को तो मेट्रो स्टेशन पर नीचे से ऊपर तक दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कदम-कदम पर गार्ड तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद कुत्ता ट्रैक तक पहुंच गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।