गुरुग्राम: दो घंटे की हड़ताल कर डॉक्टर्स ने सरकार को बताया अपना मर्ज
-अपनी मांगों को लेकर पेन डाउन हड़ताल पर रहे सरकारी डॉक्टर
-ओपीडी में रखी हड़ताल, आपातकालीन सेवाएं जारी रखी
गुरुग्राम, 9 दिसम्बर (हि.स.)। शनिवार को हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल रखी। हालांकि इस दौरान ओपीडी में ही काम बाधित रहा, आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं। रविवार को राज्य स्तरीय बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी।
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में करीब 3000 डॉक्टर्स ने सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल की। दो घंटे तक डॉक्टर्स ने यह हड़ताल करके सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया। हड़ताल में डा. केशव शर्मा, हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डा. नवीन के अलावा काफी डॉक्टर्स ने हिस्सा लेकर अपनी मांगों को मजबूती से उठाया।
जिला के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में यह दो घंटे की हड़ताल रही। गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक एवं एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट डा. केशव शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से पहले भी अपनी मांगाों को लेकर हड़ताल की गई थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को लेकर मौखिक सहमति दी थी। बाद में सरकार ने उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया। कोई लिखित आदेश जारी नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की दो साल पहले जो मांगें थी, उन्हीं मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया है। प्रदेश के करीब 3000 डॉक्टर 2 साल से स्पेशलिस्ट लागू करने, सीनियर मेडिकल ऑफिसर की सीधी भर्ती पर रोक लगाने, सर्विस रूल्स में संशोधन करने, केंद्र स्तर पर एसीपी वेतन वृद्धि लागू करने की मांग करते आ रहे हैं। सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।
जब भी हड़ताल की जाती है, सरकार कोरा आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवा देती है। हड़ताली डॉक्टर्स ने कहा कि इन मांगों को लागू करने के लिए सरकार से कई बार आग्रह किया जा चुका है। सरकार को डॉक्टर्स की मांगों पर भी गंभीरता नहीं दिखानी चाहिए। डॉक्टर अपनी मांगों के लिए हड़ताल भी करते हैं तो स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित नहीं होने देते। बेहद ही जिम्मेदारी के साथ हड़ताल की जाती है। आपातकालीन सेवाओं को चालू रखा जाता है, ताकि आपातकाल में किसी भी मरीज को तकलीफ ना हो। बता दें कि गत रविवार को रोहतक में हुई बैठक में इस शनिवार को दो घंटे पेन डाउन हड़ताल की निर्णय लिया गया था। अब रविवार 10 दिसम्बर को एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में अगला कदम तय किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।