गुरुग्राम: निवेश के नाम पर डॉक्टर से 1.36 करोड़ रुपये की ठगी

गुरुग्राम: निवेश के नाम पर डॉक्टर से 1.36 करोड़ रुपये की ठगी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: निवेश के नाम पर डॉक्टर से 1.36 करोड़ रुपये की ठगी


-कई किश्तों में डॉक्टर से की गई यह ठगी

-वाट्सअप पर आए मैसेज से लिंक किया था डाउनलोड

गुरुग्राम, 29 फरवरी (हि.स.)। भले ही पुलिस रोजाना साइबर ठगों पर शिकंजा कस रही हो, लेकिन इन ठगों की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। लोग कितने भी जागरुक हों, लेकिन ये साइबर ठग लोगों को चूना लगाने में कामयाब हो जाते हैं। ताजा मामला यहां एक डॉक्टर के साथ हुआ है। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उनसे 1 करोड़ 36 लाख रुपये की ठगी कर ली। बुधवार रात को साइबर थाना ईस्ट में पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार का पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय विहार गुरुग्राम के रहने वाले डॉ. पुनीत सरदाना ने शिकायत देकर कहा कि बीती चार जनवरी 2024 को उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन देखकर स्टॉक और आईपीओ के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग करके कमाई करने की बात कही गई थी। उन्होंने यह प्रक्रिया आगे बढ़ाई। उनके वॉट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। उनके मोबाइल में एक शेयर खरीदने वाला ऐप आरोपियों की ओर से डाउनलोड कराया गया। फिर उसे शेयर खरीदने के लिए कहा गया। पहली बार में उन्होंने 50 हजार रुपये जमा करवाकर शेयर खरीदे। फिर 16 जनवरी को उन्हें आरोपियों ने आईपीओ में शामिल होने के लिए निर्देशित किया। सिक्योरिटी मनी के लिए उनसे रुपये जमा कराए गए। कई बार में उनसे 1 करोड़ 36 लाख रुपये आरोपियों ने ट्रांसफर करवा लिए। पीडि़त डॉक्टर ने बताया कि उनके बैंक खाते में 3 करोड़ 19 लाख रुपये दिख रहे थे। इन पैसों को उन्होंने निकालने का प्रयास किया तो पैसे नहीं निकले। खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर उन्होंने आरोपियों से सम्पर्क करने की कोशिश की। जब भी वह उन्हें कॉल करता तो मोबाइल स्विच ऑफ आता। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story