गुरुग्राम: फर्जी मेडिकल रजिस्ट्रेशन पर क्लीनिक में गर्भपात कराने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

गुरुग्राम: फर्जी मेडिकल रजिस्ट्रेशन पर क्लीनिक में गर्भपात कराने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: फर्जी मेडिकल रजिस्ट्रेशन पर क्लीनिक में गर्भपात कराने वाला डॉक्टर गिरफ्तार


गुरुग्राम, 22 जनवरी (हि.स.)। फर्जी मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन पर क्लीनिक चलाने व गर्भपात कराने वाला फर्जी डॉक्टर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-9 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार 23 नवम्बर 2023 को एक महिला ने थाना सेक्टर-9 में एक शिकायत देकर कहा था कि एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर इसके साथ दुष्कर्म किया तथा इसका गर्भपात भी करवाया गया था। कुछ समय पश्चात वह इसका मोबाईल फोन और सोने की चेन लेकर फरार हो गया। इस शिकायत पर सेक्टर-9 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। निरीक्षक संदीप प्रबंधक थाना सेक्टर-9 की पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी को लगभग एक महीना पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस केस में जांच की जा रही थी। गहनता से जांच में खुलासा हुआ है कि इस मामले में पीडि़ता/शिकायतकर्ता का अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर का एमसी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फर्जी है। पुलिस ने एमसीआई का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार कराकर क्लीनिक चलाने तथा अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर को काबू कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद सौरभ के रूप में हुई है। वह बिहार के सिशवान मालदहिया जिला ईस्ट चम्पारण का रहने वाला है। फिलहाल नाथूपुर सब्जी में रहता है।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने चीन से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद यह भारत आकर एमसीआई का पेपर पास नहीं कर सका तो इसने एमसीआई का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवा लिया। वर्ष 2014 से 2017 तक ईस्लामपुर गुरुग्राम में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में फर्जी एमसीआई सर्टिफिकेट के आधार पर प्रैक्टिस की। वर्तमान में वह नाथुपुर में गॉड ब्लेस हेल्थ नामक क्लिनिक चलाता था। इससे पहले यह भवानी एंक्लेव सेक्टर-9 गुरुग्राम में क्लीनिक चलाता था, जिसे उसने नवंबर-2023 में बंद कर दिया था। आरोपी ने यह भी बताया कि मई-2023 में एक व्यक्ति उसके पास एक महिला का गर्भपात करवाने के लिए लेकर आया था। उसने 8 हजार रुपये लेकर उस महिला का गर्भपात किया था। इस केस में मुख्य आरोपी वीर उर्फ नवीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story