गुरुग्राम डीएलएसए ने ऑटो चालकों को पढ़ाया सडक़ सुरक्षा का पाठ

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम डीएलएसए ने ऑटो चालकों को पढ़ाया सडक़ सुरक्षा का पाठ


-सडक़ सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की पहल

गुरुग्राम, 5 जुलाई (हि.स.)। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए), गुरुग्राम द्वारा हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों में जुलाई माह को सडक़ के नियम, जीवन के साधन के रूप में मनाया जा रहा है। शनिवार को इस अभियान के तहत डीएलएसए गुरुग्राम द्वारा शादी लाल हॉल, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ड्राइवरों एवं वादकारियों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया। साथ ही अग्रवाल धर्मशाला में ऑटो चालकों के कार्यक्रम में जाकर उन्हें जागरुक किया गया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन में कार्यरत चालकों के स्वास्थ्य की जांच करना तथा नियमित नेत्र परीक्षण के महत्व को रेखांकित करना रहा। इसके अलावा अग्रवाल धर्मशाला में ऑटो रिक्शा चालकों के लिए विशेष जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम रजत वर्मा द्वारा चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों का पालन तथा गुड समैरिटन कानून के तहत सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने के लिए संवेदनशील किया गया। उन्हें गोल्डन ऑवर के महत्व के बारे में भी बताया गया। साथ ही, 12 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई, जिसमें ट्रैफिक चालान मामलों का समाधान किया जाएगा। कार्यशाला में लगभग 300 ऑटो चालक शामिल हुए। कार्यक्रम में डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता नकुल एवं सन्नी भी उपस्थित रहे। उन्होंने ऑटो चालकों से संवाद कर उन्हें कानून संबंधी जानकारी प्रदान की। अभियान के अंतर्गत, डीएलएसए अपने पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वॉलंटियर्स एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे माह विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, कानूनी साक्षरता शिविर एवं क्षमता विकास कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story