गुरुग्राम: मानव तस्करी एवं यौन शोषण पीड़ितों के लिए लगाये जा रहे शिविर

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: मानव तस्करी एवं यौन शोषण पीड़ितों के लिए लगाये जा रहे शिविर


-शिविर में पीड़ितों के अधिकारों व पुनर्वास पर दिया गया जोर

गुरुग्राम, 17 जनवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मानव तस्करी एवं यौन शोषण के पीड़ितों के कल्याण एवं संरक्षण के उद्देश्य से नालसा योजना के संबंध में जिले के विभिन्न संवेदनशील एवं प्रमुख क्षेत्रों में जागरुकता शिविर लगाए जा रहे हैं। जागरुकता शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की चेयरपर्सन वाणी गोपाल शर्मा के मार्गदर्शन व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव राकेश कादियान के निर्देशानुसार लगाए जा रहे हैं।

ये शिविर पब, बार तथा झुग्गी-झोपड़ी जैसे क्षेत्रों में आयोजित किए गए हैं। शिविरों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से किया गया। इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं अमित भारद्वाज व पवन यादव ने मानव तस्करी एवं यौन शोषण के पीड़ितों को नालसा योजना के अंतर्गत उपलब्ध उनके कानूनी अधिकारों एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। अधिवक्ताओं ने बताया कि पीड़ितों को नि:शुल्क विधिक सहायता, कानूनी प्रतिनिधित्व, पुनर्वास सहायता, मुआवजा योजनाओं का लाभ तथा विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सहायता सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। पीड़ितों को बिना भय के न्याय प्राप्त करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। शिविरों में पुलिस विभाग ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। पुलिस अधिकारियों ने मानव तस्करी एवं यौन शोषण के मामलों में पीड़ितों की पहचान, त्वरित बचाव कार्यवाही, सुरक्षा तथा पुनर्वास प्रक्रिया में पुलिस की भूमिका के संबंध में जानकारी दी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई कि वे ऐसी किसी भी घटना की सूचना बिना भय के पुलिस एवं विधिक सेवा प्राधिकरण को दें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story