गुरुग्राम: काम से बचने वाले विशेषज्ञों को  स्वास्थ्य महानिदेशक ने दी नसीहत

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: काम से बचने वाले विशेषज्ञों को  स्वास्थ्य महानिदेशक ने दी नसीहत


-हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया सेक्टर-10 अस्पताल का दौरा

गुरुग्राम, 13 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ. रणदीप पूनिया ने नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ को अपने काम के प्रति लापरवाही ना करने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि किसी भी मरीज की शिकायत अगर आती है तो, उस पर अस्पताल प्रबंधन त्वरित कार्यवाही करे।

शनिवार दोपहर को यहां सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल पहुंचे हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ. रणदीप पूनिया ने आदेश दिए कि सभी विशेषज्ञ आपातकालीन विभाग में नियमित रूप से रोजाना राउंड लेंगे। आईपीडी फाइल में विस्तृत नोट्स भी बनाएंगे। आईपीडी फाइल में सभी कॉलम डॉक्टरों द्वारा भरे जाएंगे। कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ा जाएगा।

महानिदेशक ने कहा कि डीआरपी छात्रों को भी भर्ती मरीजों को 24&7 गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए रोजाना राउंड लेना चाहिए। डायग्नोस्टिक ब्लॉक राउंड के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट को मरीजों के मोबाइल पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। बायोप्सी की संख्या बढ़ाई जाए। ईएनटी सर्जन नियमित आधार पर पॉलीप हटाने की सर्जरी करें और ऐसे मरीजों को हायर सेंटर में रेफर न करें। साथ ही निकाले गए पॉलीप्स को हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच के लिए भेजा जाए।

उन्होंने पीएमओ को स्त्री रोग और हड्डी रोग विभाग में लगातार आने वाली रोगियों की शिकायतों पर गौर करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मामले को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने हड्डी रोग विशेषज्ञों को फ्रेक्चर के मामलों में पीओपी का इस्तेमाल करने को कहा। जब जरूरत हो, तभी सर्जरी करने के निर्देश दिए। ओपीडी ब्लॉक में राउंड के दौरान उन्होंने कहा कि सभी आईईसी साइनेज हिंदी में होने चाहिए, ताकि आम नागरिक संदेश को स्पष्ट रूप से समझ सकें।

डेंटल ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

स्वास्थ्य महानिदेशक ने पीएमओ को नेत्र ओपीडी के साथ में ऑप्टोमेट्रिस्ट रूम को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। डेंटल ओपीडी राउंड के दौरान उन्होंने डेंटल सर्जनों को ओपीडी में जांचे जाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। क्योंकि प्रतिदिन 15-20 मरीज/डेंटल सर्जन के पास पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने डेंटल सर्जनों को ल्यूलोप्लाकिया रोगियों को एंटीऑक्सीडेंट उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही राज्य आपूर्ति में उपलब्ध न होने पर स्थानीय स्तर पर इसे खरीदने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रणबीर सिंह पूनिया ने स्त्री रोग ओपीडी में दृष्टिबाधित लड़कियों द्वारा प्रतिदिन ओपीडी में आने वाली महिला रोगियों की जांच के दौरान स्तन गांठ का पता लगाने के लिए चलाए जा रहे सवेरा प्रोजेक्ट की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story