गुरुग्राम: नवरात्रों में मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग
-अवैध मांस की दुकानों को बंद करने की भी मांग
गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम में अवैध रूप से विक्रय किए जा रहे मांस की दुकानों को स्थाई रूप से तथा नवरात्र में सभी मांस की दुकानों को अस्थाई बन्द किए जाने की मांग को लेकर समग्र हिन्दू सेवा संघ हरियाणा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
समग्र हिन्दू सेवा संघ हरियाणा मे सामाजिक हिन्दू विभिन्न राष्ट्रीय, प्रादेशिक और जिला के दो दर्जन संगठनों का साझा मंच है। देश और धर्म की रक्षा के लिए विभिन्न अवसरों पर संस्था के द्वारा सरकार और शासन के साथ तालमेल करके अमन और चैन के साथ गुरुग्राम को सुरक्षित रखने मे संघ ने अनेकों बार सौहार्द को बरकरार रखने के लिए कार्य किया है। संघ के संरक्षक महावीर भारद्वाज, रिटार्य सेशन जज अनिल कुमार बिमल, अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश कौशिक, प्रदेश महामंत्री राजीव मित्तल, चेतन शर्मा, हरि गोयल तलवाडिय़ा ने जिला उपायुक्त को सम्बोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में सरकारी आंकड़ों के आधार पर चन्द दुकानें मांस के कटान और विक्रय के लिए निगम की विभिन्न नियम और शर्तों के आधीन पंजीकृत है। जिले में हजारों छोटी-बड़ी दुकानों द्वारा खुले में कटान और विक्रय जारी है। मांग है कि नवरात्रों में सभी मांस की दुकानें बंद रखी जाएं। अवैध दुकानों को पूर्ण रूप से बंद कराया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।