गुरुग्राम: महिला वकील की हत्या की जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
गुरुग्राम, 27 नवंबर (हि.स.)। जिलेे की पटौदी अदालत में प्रैक्टिस कर रही महिला वकील का संदिग्ध अवस्था में शव को हत्या बताकर जिला बार एसोसिएशन ने गहन जांच की मांग की है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को एसोसिएशन की ओर से इस बारे में ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन की ओर से मांग की गई है कि महिला वकील सरिता की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत यादव व सचिव सत्यनारायण राव, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने बताया कि गत दिवस महिला वकील सरिता का शव जिला रेवाड़ी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था मेें पड़ा मिला था। महिला वकील अपने पटौदी आवास से दुपहिया वाहन पर सवार होकर अदालत के लिए निकली थी, लेकिन वह अदालत नहीं पहुंची। अधिवक्ता डा. अंजू रावत नेगी ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने सरकार सेे आग्रह किया कि हरियाणा में भी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए। न्याय दिलवाने वाले भी खुद सुरक्षित नहीं हैं। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक ने कहा कि महिला अधिवक्ता की हत्या पर रोष प्रकट करतेे हुए अदालत मेें वर्क सस्पेंड रखा गया। इसी प्रकार सोहना व पटौदी अदालतों में वर्क सस्पेंड रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।