गुरुग्राम: कंपनी में जमा कराने की बजाय डिलीवरी बॉय ले भागा महंगे मोबाइल, अरेस्ट

गुरुग्राम: कंपनी में जमा कराने की बजाय डिलीवरी बॉय ले भागा महंगे मोबाइल, अरेस्ट
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कंपनी में जमा कराने की बजाय डिलीवरी बॉय ले भागा महंगे मोबाइल, अरेस्ट


-धोखाधड़ी व बेईमानी से मोबाईल फोन गबन करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 8 जून (हि.स.)। एक कंपनी के मोबाइल डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय ने ग्राहकों द्वारा वापस लौटाए गए महंगे मोबाइल को कंपनी में जमा नहीं कराया। उन मोबाइल को वह खुद ही ले भागा। शनिवार को पुलिस ने इस आरोप में एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार 6 जून 2024 को पुलिस थाना खेडक़ीदौला में एक कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर सिक्योरिटी ने शिकायत देकर कहा था कि उनकी कंपनी ने खेडक़ीदौला में डोर टू डोर डिलीवरी के लिए सतीश कुमार सैनी को फ्रेंचाइजी दी थी। वह मूलरूप से राजस्थान की ढाणी रुपाला, श्रीमाधोपुर अमीया जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला था। कुछ महीने से फ्रेंचाइजी पार्टनर कंपनी में नॉन डिलीवरी सामान में शॉर्ट वापिस कर रहा था। जो सामान कस्टमर रिसीव नहीं हो पाते थे, वो सामान कंपनी को वापस होना चाहिए। फ्रेंचाइजी पार्टनर सतीश ने कुछ सामान शॉर्ट दिया। जिसका आंकलन किया गया तो पता चला कि अधिक कीमत के मोबाइल फोन वापस कंपनी को नहीं दिए गए।

कुछ सीसीटीवी की फुटेज जांचने पर पता चला कि यह कार्य सतीश ने जान-बूझकर किया है। इस शिकायत पर खेडक़ीदौला थाना में केस दर्ज किया गया। सेक्टर-17 अपराध शाखा इंचार्ज निरीक्षक अनिल की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी सतीश कुमार सैनी को खेडक़ीदौला बस स्टॉप से काबू किया। निरीक्षक अनिल ने शनिवार को बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story